Uttar Pradesh

शेर, भालू, तेंदुए और वन्यजीवों पर बनाएं रील! मिलेगा 5000, जानें कहा होगी ये प्रतियोगिता



अखंड प्रताप सिंह/कानपुर: जब भी कानपुर महानगर के पर्यटन स्थलों की बात की जाती हैं तो सबसे पहले कानपुर प्राणी उद्यान का नाम सामने आता है. एलेन वन पर बना यह प्राणी उद्यान देश के सबसे पुराने प्राणी उद्यानों में से एक है. इसके साथ ही यह उत्तर प्रदेश का पहला सबसे बड़ा शासकीय प्राणी उद्यान है. कानपुर प्राणी उद्यान पूरे प्रदेश में सबसे अलग है और बड़ा है. यहां सभी प्रजातियों के पशु-पक्षियों को संरक्षित किया गया है . मछलीघर और मगरमच्छों की झील देखने के लिए दर्शक दूर दूर से आते हैं. वहीं अब इसके पर्यटन को बढ़ाने के लिए एक खास योजना बनाई गई है.

यूं तो लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह की रील बनाते हैं ताकि ज्यादा लोग उनका कंटेंट देखें और लोग उनको फॉलो करें. इसी तर्ज पर आप कानपुर चिड़ियाघर प्रशासन ने चिड़ियाघर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक खास योजना बनाई है. गौरतलब है कि शहर में कुछ महीने पहले कानपुर दर्शन की योजना बनाई थी. इस योजना के अंतर्गत सरकारी स्कूलों के बच्चों को विभिन्न स्थानों का भ्रमण कराया गया. इसी क्रम में कानपुर के चिड़ियाघर में भी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए चिड़ियाघर प्रशासन ने खास योजना शुरू की है. कानपुर जू में उन सभी लोगों को बुलाया गया है, जो सोशल मीडिया पर अधिक सक्रिय रहते हैं. ऐसे लोगों को कानपुर जू में घूमते हुए अधिक से अधिक रील्स व वीडियो तैयार करेंगे. इसके बाद तीन अलग-अलग कैटेगरी में प्रथम व द्वितीय पुरस्कार की घोषणा मौके पर ही की जाएगी.

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावाकानपुर दर्शन से जुड़ी डॉक्टर शेफाली राज ने बताया कि चिड़ियाघर में चलाई जा रही इस प्रतियोगिता का के उद्देश्य सिर्फ पर्यटन को बढ़ावा देना ही नहीं है. बल्कि हमारे पास जो रील्स व वीडियो का डाटा होगा वह इतना बेहतर हो कि भारत भर के लोग कानपुर के पिकनिक स्पॉट को देखने के लिए प्रेरित होंगे. इससे कानपुर के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. वहीं इनाम की बात करें तो इसके लिए अलग-अलग कैटेगरी रखी गई हैं. दो लोगों को पुरस्कार दिया जाएगा. सबसे अधिक पसंद की जाने वाली रील को ₹5000 और दूसरे नंबरवाली रील को ₹3000 का नगद पुरस्कार दिया जाएगा.
.Tags: Kanpur news, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : March 25, 2024, 22:37 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

अब सीटी स्कैन के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर, जिम्स में हुई नई मशीनों की शुरुआत, अब जांच होगी समय पर और सस्ती

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सोमवार को कासना स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान…

Scroll to Top