Uttar Pradesh

यूपी के इस शहर को बनाया गया था 1 दिन के लिए भारत की राजधानी! जानें कब हुई थी ये रोचक घटना?



रजनीश यादव/ प्रयागराज: भारत की आजादी की पहली लड़ाई सन 1857 में लड़ी गई. 1857 के विद्रोह को सिपाही विद्रोह या भारतीय स्वतंत्रता के प्रथम युद्ध के रूप में भी जाना जाता है, भारत के इतिहास में एक महत्वपूर्ण घटना थी. यह 10 मई, 1857 को मेरठ शहर में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के सिपाहियों (भारतीय सैनिकों) के विद्रोह के रूप में शुरू हुआ और जल्द ही भारत के अन्य हिस्सों में फैल गया. हालांकि समय से पहले शुरू होने, किसी निश्चित योजना और नेतृत्व के अभाव में यह क्रांति सफल तो नहीं हुई मगर प्लासी के युद्ध (1757)से ठीक 100 साल के अंदर भारतीयों ने पहली बार एक सामूहिक प्रयास जरूर किया था.

1857 की क्रांति के बाद महारानी विक्टोरिया ने देश की बागडोर ईस्ट इंडिया कंपनी से छीनकर ब्रिटिश हुकूमत के अधीन कर दिया. 1 नवंबर 1858 को ईस्‍ट इंडिया कंपनी के शासन को समाप्‍त करने की घोषणा प्रयागराज में की गई थी. इस दिन  इलाहाबाद (अब प्रयागराज) में एक दिन का शाही दरबार लगाया था. इस दरबार में रानी विक्‍टोरिया के घोषणा पत्र को पढ़ा गया था. शाही दरबार के दौरान ही प्रयागराज एक दिन के लिए भारत की राजधानी बनी थी.

1 दिन की राजधानीमहारानी विक्टोरिया के इस प्रयास के बाद इलाहाबाद के मिंटो पार्क में इलाहाबाद घोषणा पत्र पढ़ा गया. जिसके बाद इलाहाबाद को एक दिन के लिए भारत की राजधानी भी बनाया गया. इतिहासकार योगेश्वर तिवारी बताते हैं कि चंद्रशेखर आजाद पार्क में बना विक्टोरिया मेमोरियल आज भी महारानी विक्टोरिया की याद दिलाता है. महारानी विक्टोरिया के प्रयासों के बाद ही इलाहाबाद को एक दिन के लिए भारत देश की राजधानी बनाया गया और यहां पर शाही दरबार का आयोजन हुआ. इस प्रकार एक नवंबर, 1858 के इस भव्य आयोजन ने न केवल आयोजन स्थल, अपितु इलाहाबाद शहर के नाम को इतिहास की पुस्तकों में स्वर्णाक्षरों में अंकित करा दिया और इसी के साथ उसे देश की एक दिन की राजधानी बनने का गौरव भी संयोगवश प्राप्त हो गया.

पर्यटकों में पार्क के प्रति खास आकर्षणआप भी अगर प्रयागराज घूमने आते हैं और पश्चिमी कला में निर्मित कुछ खास देखना चाहते हैं तो चंद्रशेखर आजाद पार्क में स्थित विक्टोरिया मेमोरियल इसका बेहतरीन नमूना है. जो सफेद संगमरमर के पत्थरों से बना स्मृति स्तंभ है. इसकी सुंदरता इतनी लाजवाब है कि चंद्रशेखर आजाद पार्क में आने वाले लोग विक्टोरिया मेमोरियल के साथ सेल्फी लेना पसंद करते हैं.

ऐसे पहुंचे विक्टोरिया मेमोरियल पार्कप्रयागराज शहर के बीचों-बीच स्थित चंद्रशेखर आजाद पार्क में स्थित है विक्टोरिया मेमोरियल. इसे देखने के लिए चंद्रशेखर आजाद पार्क के गेट पर ₹5 का टिकट लेना पड़ेगा. यह प्रयाग के मुख्य स्टेशन से मात्र 1 किमी दूर है.
.Tags: Allahabad news, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : March 25, 2024, 17:40 IST



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top