Sports

रोहित शर्मा ने अलग अंदाज में होली का मनाया जश्न, रितिका-समायरा ने भी की मौज, वीडियो वायरल| Hindi News



Rohit Sharma Holi: आईपीएल 2024 का आगाज रोमांच के तीसरे डोज के साथ हुआ. 17वें सीजन के 3 दिन बाद सभी खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट के बीच होली का भी लुत्फ उठाया. टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हिटमैन ने अपनी फैमिली के साथ मजे से होली का लुत्फ उठाया. उन्होंने सोशल मीडिया पर होली के जश्न का वीडियो शेयर किया है, साथ ही फोटोज भी पोस्ट की हैं. 
रोहित शर्मा ने कैसे की मस्ती? 
रोहित शर्मा वीडियो में अपनी पत्नी रितिका और बेटी समायरा के साथ मस्ती करते नजर आए. इतना ही नहीं, हिटमैन ने अपने अंदाज में होली का जश्न मनाया और पानी में डाइव लगाई. हिटमैन के वीडियो वाले पोस्ट पर फैंस उन्हें होली की बधाईयां देते नजर आए. वीडियो में हिटमैन अपनी बेटी के साथ जमकर ठुमके भी लगाते नजर आ रहे हैं. 

राजस्थान रॉयल्स में भी मनी होली
रोहित शर्मा के अलावा राजस्थान रॉयल्स में भी कई खिलाड़ी होली का आनंद उठाते नजर आए. स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल रंग भरे हाथों के साथ युवा ध्रुव जुरेल पर हावी दिखे. उन्होंने जुरेल को रंग लगाने के बाद उन्हें सैल्यूट भी किया. जुरेल का सैल्यूट भारत-इंग्लैंड सीरीज से वायरल हुआ जब जुरेल ने शानदार बल्लेबाजी के बाद अपने फौजी पिता को सैल्यूट के साथ पारी समर्पित की. 
मुंबई को मिली थी हार
22 मार्च से हुए आईपीएल के आगाज में कई टीमों ने जीत के साथ सीरीज का आगाज किया तो कुछ को हार मिली. इस लिस्ट में मुंबई इंडियंस की टीम भी शामिल है. मुंबई की तरफ से रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की थी. लेकिन गुजरात की टीम ने मैच के अंत में एमआई के जबड़े से जीत छीन ली. अब देखना होगा कि नए कप्तान हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई अपनी पहली जीत कब दर्ज करती है. 



Source link

You Missed

google-color.svg
Uttar PradeshJan 29, 2026

30 जनवरी को जन्म लेने वाले बच्चों के लिए खास संयोग, ग्रह-नक्षत्र करेंगे भविष्य उज्ज्वल, जानिए कौन से अक्षर रहेंगे शुभ

Ayodhya latest news : ज्योतिष शास्त्र में जन्म तिथि और ग्रह-नक्षत्र का विशेष महत्व होता है. 30 जनवरी…

Scroll to Top