Sports

मैदान पर दिखेगी रबाडा-कोहली के बीच जंग, पंजाब और बेंगलुरु के बीच आज होगा महामुकाबला| Hindi News



IPL 2024, RCB vs DC: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच IPL 2024 का मुकाबला आज शाम 7:30 बजे से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अभी तक IPL 2024 में सिर्फ एक ही मैच खेला है, लेकिन इस मैच ने उनकी गेंदबाजी की कमजोरी को उजागर कर दिया है, जिससे पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्हें बेहतर प्रदर्शन की जरूरत होगी. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ शुरुआती मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के तेज गेंदबाज आंख बंद करके शॉर्ट पिच गेंद फेंकने की रणनीति पर डटे रहे. साथ ही चेपॉक की पिच पर स्पिनरों के लिए ज्यादा कुछ नहीं था. आरसीबी के तीन स्पिनर मयंक डागर, कर्ण शर्मा और ग्लेन मैक्सवेल ने मिलकर पांच ओवर फेंके और वे बल्लेबाजों को परेशान नहीं कर सके. इन तीनों ने मिलकर 37 रन देकर महज एक विकेट झटका.
पंजाब और बेंगलुरु के बीच आज होगा महामुकाबलाआरसीबी के स्पिनरों को चिन्नास्वामी स्टेडियम की छोटी बाउंड्री और तेज आउटफील्ड पर मुश्किल परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार रहना होगा. इस स्टेडियम में ज्यादातर मौकों पर टीम ने एक पारी में 200 से अधिक रन जुटाए हैं और ऐसा 27 दफा हो चुका है. इस पिच पर आईपीएल में पहली पारी का औसत स्कोर 172 रहा है. इससे पंजाब किंग्स के खिलाफ आरसीबी के तेज गेंदबाजों को भी जिम्मेदारी से खेलना होगा. मोहम्मद सिराज, अल्जारी जोसफ और यश दयाल ने सीएसके के खिलाफ एक ओवर में दो बाउंसर डालने के अपने कोटे का पूरा इस्तेमाल किया, लेकिन इस दौरान वे अपनी लाइन एवं लेंथ पर लगाम खो बैठे. यह उनके रन देने की गति से भी साफ दिखा. चौथे तेज गेंदबाज कैमरून ग्रीन ने कटर गेंदों का इस्तेमाल किया जिससे उन्हें दो विकेट मिले.
विराट कोहली को बड़ी पारी खेलनी होगी
चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक ही रणनीति पर डटे रहना उनके लिए आत्मघाती होगा और उन्हें समझदारी से अपने बेहतरीन कौशल को इस्तेमाल करने का तरीका ढूंढना होगा. वहीं, आरसीबी ने टॉप ऑर्डर के चरमराने के बाद सीएसके के खिलाफ छह विकेट पर 173 रन का स्कोर खड़ा किया. आरसीबी ने 75 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे, लेकिन दिनेश कार्तिक और अनुज रावत ने सूझ समझ से खेलकर स्कोर 170 रन के पार कराया. लेकिन हर बार निचला क्रम विश्वसनीय साबित नहीं हो सकता क्योंकि विराट कोहली, कप्तान फाफ डुप्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल जैसे सीनियर खिलाड़ियों को बड़ी पारी खेलनी ही होगी. 
दिल्ली को हराकर आ रही पंजाब की टीम 
रजत पाटीदार को भी निश्चित रूप से अच्छी पारी खेलनी होगी जिससे उनसे आगे वाले बल्लेबाजों को थेाड़ी मदद मिले. आरसीबी के लिए यह जरूरी भी है क्योंकि पंजाब किंग्स की टीम अच्छी है जो शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उनके प्रदर्शन से साफ दिखा. हालांकि पंजाब किंग्स की अपनी ही समस्याएं हैं जैसे जॉनी बेयरस्टो रन नहीं बना पा रहे हैं. वहीं बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सैम करन अच्छा नहीं कर पा रहे हैं. लेकिन दिल्ली कैपिटल्स पर जीत ने उसकी सभी चिंताओं को अस्थायी तौर पर खत्म कर दिया.
टीम इस प्रकार हैं: 
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशाक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, अल्जारी जोसफ, यश दयाल, टॉम करन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान.
पंजाब किंग्स
शिखर धवन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, सिकंदर रजा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व तायडे, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, सैम करन, कैगिसो रबाडा, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, हरप्रीत भाटिया , विद्वथ कावेरप्पा, शिवम सिंह, हर्षल पटेल, क्रिस वोक्स, आशुतोष शर्मा, विश्वनाथ प्रताप सिंह, शशांक सिंह, तनय त्यागराजन, प्रिंस चौधरी, राइली रूसो.
ये भी पढ़ें- IPL 2024: बुमराह से छीनकर खुद पहला ओवर करने पर बवाल, मुंबई इंडियंस ने किया हार्दिक पांड्या का बचाव



Source link

You Missed

After Assam CM's treason case order, Silchar residents sing Tagore song in protest
Top StoriesNov 7, 2025

असम के सीएम के देशद्रोह मामले के आदेश के बाद, सिलचर के निवासी विरोध में टैगोर की गीत गाते हैं

गुवाहाटी: असम के कछार जिले के सिलचर शहर के निवासी एक साथ “अमर सोनार बांग्ला, अमि तोमय भालोबासी”…

Madhya Pradesh police recruits told to read Bhagavad Gita; Congress slams move as bid to ‘saffronise’ force
TMC MP Kalyan Banerjee loses Rs 56 lakh in online bank fraud, cybercrime probe underway
Top StoriesNov 7, 2025

टीएमसी सांसद काल्यान बैनर्जी को ऑनलाइन बैंकिंग धोखाधड़ी में 56 लाख रुपये का नुकसान, साइबर अपराध जांच जारी

नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता और सेरामपुर से सांसद काल्यान बनर्जी के खिलाफ एक ऑनलाइन बैंकिंग…

Scroll to Top