Uttar Pradesh

यूपी के इस जिले में तैयार ड्रोन करेगा सेना के लिए एयर एंबुलेंस का काम! 2 क्विंटल तक वजन उठाने में सक्षम



धीर राजपूत/फिरोजाबाद : दुर्गम पर्वतीय इलाकों में घायल सैन्यकर्मियों को तत्काल उपचार दिलाने में ड्रोन अब एयर एंबुलेंस की तरह काम करेगा. फिरोजाबाद के हजरतपुर स्थित आयुध उपस्कर निर्माणी ने दो क्विंटल तक वजन उठाने में सक्षम एंबुलेंस ड्रोन ऐरावत-3 को विकसित किया है, ताकि भविष्य में चीन-पाकिस्तान सीमा पर अत्यधिक ऊंचाई पर फंसे घायल और बीमार सैनिकों को तत्काल उपचार केंद्रों तक पहुंचाया जा सके. यह ड्रोन सीमाओं की निगरानी में भी कारगर साबित हो सकता है. इसमें राडार सिस्टम भी जोड़ा जा रहा है ताकि बर्फीले तूफान में फंसे हुए जवानों के बारे में आकलन किया जा सके.

फिरोजाबाद के हज़रतपुर में स्थित आयुध उपस्कर निर्माणी द्वारा एक नई तकनीक से ड्रोन तैयार किया गया है. जो युद्ध के दौरान घायल सैनिकों की मदद करेगा और पहाड़ियों व तेज हवाओं को चीरते हुए सामान को ले जाने में सक्षम होगा. यह ड्रोन हिमालय की पहाड़ियों में भी उड़ने में सक्षम है. इसकी क्षमता अन्य ड्रोन से कई गुना अधिक है. वहीं यह ड्रोन सेना के जवानों के लिए किसी वरदान से कम साबित नहीं होगा. फिलहाल इस ड्रोन का ट्रायल जारी है.

18 हजार फीट की ऊंचाई तक भर सकता है उड़ानआयुध उपस्कर निर्माणी के जनरल मैनेजर अमित कुमार सिंह ने लोकल 18 से कहा कि रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की तरफ भारत ने एक और कदम बढ़ा दिया है. फिरोजाबाद की निर्माणी द्वारा एक ऐसा ड्रोन ऐरावत तैयार किया है जो हर वातावरण में उड़ने में सक्षम है. यह ड्रोन न केवल जंगलों बल्कि हिमालय की पहाड़ियों में भी आसानी से उड़ सकता है. बर्फीले इलाके लिए यह ड्रोन ज्यादा उपयोगी माना जा रहा है. प्रतिकूल मौसम में भी यह ड्रोन एक घंटे में 18 हजार फीट की ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है. मैदानी इलाकों की बात करें तो यह ड्रोन 10 किलोमीटर तक उड़ान भर सकता है.

ड्रोन 2 क्विंटल वजन ले जाने में सक्षमजनरल मैनेजर अमित कुमार ने बताया कि इस ड्रोन को बनाने का उद्देश्य आपातकालीन स्थिति में सैनिकों को चिकित्सा सुविधा मुहैया करना है. यह ड्रोन विशेष रूप से अत्यधिक ऊंचाई वाले और दुर्गम क्षेत्रों के लिए बनाया जाएगा, ताकि समय पर चिकित्सा सहायता पहुंचाई जा सके. खास बात यह कि इसे स्वदेशी पुर्जों की मदद से विकसित किया गया है. यह ड्रोन 2 क्विंटल वजन के साथ प्रतिकूल मौसम में भी एक घंटे में 18 हजार फीट की ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है. इस ड्रोन की कुल लागत 65 लाख रुपए है.20 ड्रोन ऐरावत सेना को अभी सप्लाई किया गया है.
.Tags: Firozabad News, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : March 25, 2024, 13:04 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 21, 2025

strange mla got photo Click with person sitting on wheelchair suddenly stood up viral video, ये तो जादुई व्हील चेयर है! जिसने भी देखा ये वायरल वीडियो, दंग रह गया, विधायक ने खुद ही बताया सच

सुल्तानपुर: यूपी का सुल्तानपुर इस समय सुर्खियों में है. यहां पर एक अजब-गजब का मामला सामने आया है,…

Scroll to Top