Uttar Pradesh

UP Lok Sabha Election 2024: बसपा के 25 प्रत्याशियों में से 8 सवर्ण और 7 मुस्लिम को टिकट, मायावती का यह दांव किसे पहुंचाएगा नुकसान



हाइलाइट्सBSP ने लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में प्रत्याशियों की दो लिस्ट जारी कीपहली लिस्ट में 16 तो दूसरी लिस्ट में 9 प्रत्याशियों के नाम घोषित किये गएलखनऊ. बहुजन समाज पार्टी ने रविवार को लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में प्रत्याशियों की दो लिस्ट जारी की. पहली लिस्ट में 16 तो दूसरी लिस्ट में 9 प्रत्याशियों के नाम घोषित किये गए. मायावती ने इस बार फिर से सोशल इंजीनियरिंग पर दांव खेलते हुए घोषित 25 प्रत्याशियों में से 8 सवर्ण, 7 मुस्लिम, 7 अनुसूचित जाति और 3 ओबीसी विरादरी को मैदान में उतारा है. जानकारों का मानना है कि मायावती के इस सोशल इंजीनियरिंग से इंडी गठबंधन और NDA की चुनौतियां बढ़ेंगी.

बसपा द्वारा घोषित पहली लिस्ट के 16 प्रत्याशी वेस्ट यूपी से जुड़े हैं. इनमें आठ सीटों पर पहले चरण में, छह पर दूसरे चरण में और दो पर तीसरे चरण में चुनाव है. वेस्ट यूपी की कई सीटें मुस्लिम बहुल हैं, लिहाजा पार्टी ने 7 सीटों पर मुसलमान प्रत्याशी को उतारा है. इस तरह दलित-मुस्लिम समीकरण बनाने की कोशिश मायावती की तरफ से की गई है. पोलिटिकल पंडितों का मानना है कि सीधा नुकसान इंडी गठबंधन को होगा. दूसरी लिस्ट में सामने आए 9 प्रत्याशियों में 4 अनुसूचित जाति से, 2 ब्राह्मण और 3 OBC हैं. ऐसेमे माना जा रहा है कि ब्राह्मण, दलित और मुस्लिम कॉम्बिनेशन के सहारे मायवती लोकसभा चुनाव में दोनों विपक्षी गठबंधन को जोरदार चुनौती देने के मूड में हैं.

इन्हें मिला टिकट सहारनपुर से माजिद अली, कैराना से श्रीपाल सिंह, मुजफ्फरनगर से दारा सिंह प्रजापति, बिजनौर से विजेंद्र सिंह, नगीना (आरक्षित) सीट से सुरेंद्र पाल सिंह, मुरादाबाद से मोहम्मद इरफान सैफी, रामपुर से जीशान खां, संभल से सौलत अली, अमरोहा से मुजाहिद हुसैन, मेरठ से देववृत्त त्यागी और बागपत से प्रवीण बंसल को बसपा ने टिकट दिया है. इसके अलावा पार्टी ने गौतम बुद्ध नगर से राजेंद्र सिंह सोलंकी, बुलंदशहर (आरक्षित) सीट से गिरीश चंद्र जाटव, आंवला सीट से आबिद अली, पीलीभीत से अनीस अहमद खान उर्फ फूल बाबू और शाहजहांपुर (आरक्षित) सीट से डॉक्टर दोदराम वर्मा को प्रत्याशी बनाया है.इसी तरह हाथरस (आरक्षित) से हेम बाबू धनगर, मथुरा से कमलकांत उपमन्यु, आगरा (आरक्षित) से पूजा अमरोही, फतेहपुर सीकरी से राम निवास शर्मा, फिरोजाबाद से सतेन्द्र जैन सौली, इटावा (आरक्षित) से सारिका सिंह बघेल, कानपुर से कुलदीप भदौरिया, अकबरपुर (कानपुर देहात) से राजेश कुमार द्विवेदी और जालौन (आरक्षित) से सुरेश चंद्र गौतम को उम्मीदवार घोषित किया गया है.

.Tags: 2024 Lok Sabha Elections, Loksabha Election 2024, Loksabha ElectionsFIRST PUBLISHED : March 25, 2024, 08:45 IST



Source link

You Missed

NIT Silchar suspends five Bangladeshi students for alleged involvement in campus violence
Top StoriesSep 16, 2025

एनआईटी सिलचर ने कैंपस हिंसा में संदिग्ध रूप से शामिल होने के आरोप में पांच बांग्लादेशी छात्रों को सस्पेंड कर दिया है।

गुवाहाटी: असम के सिलचर में स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) ने 8 सितंबर की रात के कैंपस हिंसा…

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

23 मीटर गहराई, 20 एस्केलेटर और 4 गेट, ऐसा है मेरठ का बेगमपुला स्टेशन, नमो भारत और मेट्रो एक साथ दौड़ेगी

मेरठ: वेस्ट यूपी के लोगों के लिए अच्छी खबर है। इस नवरात्र में देश की पहली रीजनल रैपिड…

Scroll to Top