Sports

मुंबई इंडियंस ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, 12 साल से नहीं मिटा पाए ये दाग| Hindi News



IPL 2024: मुंबई इंडियंस का आईपीएल सीजन की शुरुआत हार से करने का सिलसिला जारी रहा. रविवार को खेले गए आईपीएल 2024 के मैच में मुंबई इंडियंस को गुजरात टाइटंस के हाथों अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में करारी हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, शुभमन गिल ने गुजरात टाइटंस के कप्तान के तौर पर छह रन से जीत के साथ डेब्यू किया. मुंबई इंडियंस की टीम लगातार 12वें साल एक शर्मनाक रिकॉर्ड का दाग मिटाने में नाकाम रही है. 
मुंबई इंडियंस ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्डमुंबई इंडियंस को लगातार 12वें साल आईपीएल सीजन की शुरुआत पहले ही मैच में हार के साथ करनी पड़ी है. साल 2013 से लेकर 2024 तक मुंबई इंडियंस को आईपीएल सीजन की शुरुआत पहले ही मैच में हार के साथ करनी पड़ी है. मुंबई इंडियंस ने आखिरी बार किसी सीजन की जीत से शुरुआत साल 2012 में की थी, जब उसने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इस सीजन का अपना पहला ही मैच जीता था. साल 2013 से लेकर अभी तक मुंबई इंडियंस की टीम अपना रिकॉर्ड नहीं बदल पाई है. 
आईपीएल सीजन के पहले ही मैच में हार का सिलसिला (साल 2013 से)
साल 2013 – हारसाल 2014 – हारसाल 2015 – हारसाल 2016 – हारसाल 2017 – हारसाल 2018 – हारसाल 2019 – हारसाल 2020 – हारसाल 2021 – हारसाल 2022 – हारसाल 2023 – हारसाल 2024 – हार
बल्लेबाजों ने बुमराह की मेहनत पर फेरा पानी 
दो साल में आईपीएल का पहला मैच खेल रहे जसप्रीत बुमराह ने चार ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट लिए जिसकी मदद से मुंबई इंडियंस ने गुजरात को छह विकेट पर 168 रन पर रोक दिया था. जसप्रीत बुमराह के शानदार प्रदर्शन को हालांकि बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला. तिलक वर्मा और नए कप्तान हार्दिक पांड्या पूरी तरह से नाकाम रहे और मुंबई इंडियंस नौ विकेट पर 162 रन ही बना सकी. उसे आखिरी पांच ओवर में 43 रन चाहिए थे और उसके सात विकेट बाकी थे.
हार्दिक सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे
गुजरात टाइटंस के लिए राशिद खान ने चार ओवर में 23 रन दिए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. अनुभवी मोहित शर्मा ने 32 रन देकर दो विकेट लेते हुए विविधता से मैच का पासा पलट दिया. स्पेंसर जॉनसन ने 25 रन देकर और उमेश यादव ने 32 रन देकर दो-दो विकेट लिए. स्पेंसर जॉनसन ने 19वें ओवर में और उमेश ने आखिरी ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी की. मुंबई के कप्तान हार्दिक सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे जो समझ से परे है. उन्होंने आखिरी ओवर में एक छक्का और एक चौका लगाया, लेकिन उमेश ने उन्हें आउट करके मुंबई की हार तय कर दी. इससे पहले रोहित शर्मा ने 29 गेंद में 43 और डेवाल्ड ब्रेविस ने 38 गेंद में 46 रन बनाए.



Source link

You Missed

SC order on Waqf law hasn't addressed broader religious, constitutional concerns, say J&K's Muslim organisations
Top StoriesSep 16, 2025

जेके के मुस्लिम संगठनों ने कहा कि सीवीसी का वाक्फ कानून पर आदेश व्यापक धार्मिक और संवैधानिक चिंताओं का समाधान नहीं करता है

“किसी भी प्रयास को अस्वीकार्य है जो इन पवित्र निधियों पर मुस्लिम नियंत्रण को कम करने का प्रयास…

comscore_image
Uttar PradeshSep 16, 2025

मेरठ की सबसे सुरक्षित टॉप 5 कॉलोनियां, अधिकारी और नेता की बनी पहली पसंद, जानें वजह और खासियत

मेरठ की टॉप 5 सुरक्षित कॉलोनियां, अधिकारी और नेताओं की पहली पसंद वर्तमान समय में हर व्यक्ति सुरक्षित…

Scroll to Top