Sports

rishabh pant reaction after punjab kings defeated delhi capitals revealed big reason of losing match | PBKS vs DC: पंजाब किंग्स से मिली शिकस्त पर ऋषभ पंत का रिएक्शन, प्लेयर का नाम लेकर बताया हार का सबसे बड़ा कारण



Rishabh Pant Statement: दिल्ली कैपिटल्स को अपने आईपीएल 2024 के ओपनिंग मैच में पंजाब किंग्स के हाथों 4 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी. इस हार के बाद दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने बड़ा बयान दिया है. साथ ही उन्होंने इस मैच में हार का सबसे बड़ा कारण भी बताया है. पंजाब किंग्स ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए आखिरी ओवर में जीत दर्ज कर ली. पहले सैम करन (63 रन) और इसके बाद अंतिम ओवरों में लियाम लिविंगस्टोन ने नाबाद 38 रन की पारी खेलते हुए पंजाब की टीम को जीत दिलाई.
हार के बाद बोले पंतऋषभ पंत ने हार के बाद कहा, ‘मुझे लगता है कि इशांत की चोट मैदान में साफ दिख रही थी, हमारी बल्लेबाजी के कारण पहले ही एक गेंदबाज कम था. अभिषेक पोरेल ने हमें अतिरिक्त रन देकर अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन हमें एक गेंदबाज की कमी खली. लड़कों ने शानदार खेल दिखाया और मैच में कई मौकों पर वापसी कराई.’ अपने वापसी पर पंत ने कहा, ‘काफी घबराया हुआ था, थोड़ा तनाव था, लेकिन मैंने आनंद लेना शुरू कर दिया.’ 
पंजाब को दिया जीत का क्रेडिट 
पंत ने पंजाब किंग्स को जीत का क्रेडिट देते हुए कहा, ‘कोई बहाना नहीं, एक गेंदबाज का कम होना कभी अच्छा नहीं होता, लेकिन उन्होंने(पंजाब किंग्स) जिस तरह से खेला उसके लिए पीकेबीएस को श्रेय दिया जाता है.’ अभिषेक पोरेल की बल्लेबाजी पर पंत ने कहा, ‘वह इस खेल में काफी नया है, तीसरा या चौथा मैच और जिस तरह से उसने बल्लेबाजी की, वह बहुत खास था. जैसे-जैसे सीजन आगे बढ़ेगा उससे और अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.’



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

व्यापार का विचार: सिर्फ 16 हजार रुपये में शुरू करें यह अद्भुत व्यवसाय, रोजाना होगी भारी कमाई, बन जाएंगे मालिक, दूसरों को रोजगार देंगे

अवाम का सच, 16 सितंबर 2025 बेरोजगार युवाओं के लिए एक बेहतरीन व्यवसायिक विचार आज के समय में…

ED Summons Uthappa, Yuvraj, Sonu Sood in Betting Case
Top StoriesSep 16, 2025

प्रवर्तन निदेशालय ने बेटिंग मामले में उतप्पा को याद किया, युवराज, सोनू सूद को समन जारी किया

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्व क्रिकेटर रोबिन उथप्पा और युवराज सिंह, और अभिनेता सोनू सूद को…

Scroll to Top