Rishabh Pant Statement: दिल्ली कैपिटल्स को अपने आईपीएल 2024 के ओपनिंग मैच में पंजाब किंग्स के हाथों 4 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी. इस हार के बाद दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने बड़ा बयान दिया है. साथ ही उन्होंने इस मैच में हार का सबसे बड़ा कारण भी बताया है. पंजाब किंग्स ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए आखिरी ओवर में जीत दर्ज कर ली. पहले सैम करन (63 रन) और इसके बाद अंतिम ओवरों में लियाम लिविंगस्टोन ने नाबाद 38 रन की पारी खेलते हुए पंजाब की टीम को जीत दिलाई.
हार के बाद बोले पंतऋषभ पंत ने हार के बाद कहा, ‘मुझे लगता है कि इशांत की चोट मैदान में साफ दिख रही थी, हमारी बल्लेबाजी के कारण पहले ही एक गेंदबाज कम था. अभिषेक पोरेल ने हमें अतिरिक्त रन देकर अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन हमें एक गेंदबाज की कमी खली. लड़कों ने शानदार खेल दिखाया और मैच में कई मौकों पर वापसी कराई.’ अपने वापसी पर पंत ने कहा, ‘काफी घबराया हुआ था, थोड़ा तनाव था, लेकिन मैंने आनंद लेना शुरू कर दिया.’
पंजाब को दिया जीत का क्रेडिट
पंत ने पंजाब किंग्स को जीत का क्रेडिट देते हुए कहा, ‘कोई बहाना नहीं, एक गेंदबाज का कम होना कभी अच्छा नहीं होता, लेकिन उन्होंने(पंजाब किंग्स) जिस तरह से खेला उसके लिए पीकेबीएस को श्रेय दिया जाता है.’ अभिषेक पोरेल की बल्लेबाजी पर पंत ने कहा, ‘वह इस खेल में काफी नया है, तीसरा या चौथा मैच और जिस तरह से उसने बल्लेबाजी की, वह बहुत खास था. जैसे-जैसे सीजन आगे बढ़ेगा उससे और अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.’
Neither Lalu’s Son Will Become CM, Nor Will Sonia Gandhi’s Son Become PM: Amit Shah
Motihari (Bihar): Reiterating his stance on no leadership change in Bihar, Union Home Minister Amit Shah on Tuesday…

