Uttar Pradesh

UP Board Result 2024 : यूपी बोर्ड परीक्षा की 83.46% कॉपियां जांची गई, तीन दिन बंद रहेगा मूल्यांकन



प्रयागराज. उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा 2024 की कॉपियों का मूल्यांकन अपने आखिरी दौर में है. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कॉपियां जांचने का कार्य 31 मार्च तक पूरा कर लिया जाना है. इसी क्रम में शनिवार 23 मार्च को प्रदेश के 242 मूल्यांकन केंद्रों पर कॉपियां चेक की गई. जिसमें 21 लाख 51 हजार 349 का कापियों का मूल्यांकन किया गया. हालांकि 17 केंद्रों पर मूल्यांकन कार्य प्रभावित हुआ. प्रदेश में कुल 259 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं.

यूपी बोर्ड परीक्षा की अब तक 83.46 फीसदी कापियों का मूल्यांकन कार्य पूरा किया जा चुका है. 31 मार्च तक हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कुल तीन करोड़ एक लाख 17 हजार 723 कापियों का मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया जाना है.

तीन दिन बंद रहेगा मूल्यांकन कार्य

होली के त्यौहार के चलते कॉपियों का मूल्यांकन कार्य 24 मार्च से 26 मार्च तक तीन दिन बंद रहेगा. हाईस्कूल परीक्षा की 1.76 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 94 हजार 802 परीक्षक नियुक्त किए गए हैं.जबकि इंटरमीडिएट परीक्षा की 1.25 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 52 हजार 295 परीक्षकों की नियुक्ति की गई है. इस तरह से कल 3.01 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 01 लाख 47 हजार 097 परीक्षकों को नियुक्त किया गया है,

13 केंद्रों पर 10वीं, 12वीं दोनों की कॉपियां का मूल्यांकन

हाईस्कूल की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य के लिए 131 और इंटरमीडिएट उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 116 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए है. 13 मिश्रित मूल्यांकन केंद्रों पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य संपन्न होगा. निर्धारित किए गए कुल 260 मूल्यांकन केंद्रों में से 83 राजकीय और 177 अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है.

तीन लाख से अधिक ने छोड़ी है परीक्षा

यूपी बोर्ड परीक्षा 12 कार्य दिवसों में 22 फरवरी से 9 मार्च तक आयोजित की गई थी. परीक्षा में नकल की सख्ती के चलते कुल 3 लाख 24 हजार 08 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी. हाईस्कूल में 1 लाख 84 लाख 986 और इंटरमीडिएट में 1लाख 39 हजार 022 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी थी. हाई स्कूल और इंटर को मिलाकर कुल 55 लाख 25 लाख 308 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. जिसमें हाईस्कूल के 29 लाख 99 हजार 507 और इंटरमीडिएट के 25 लाख 25 हजार 801 परीक्षार्थी शामिल हैं.

.Tags: 10th Board result, 12th results, UP Board Examinations, UP Board ResultsFIRST PUBLISHED : March 23, 2024, 19:11 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 7, 2025

आजमगढ़ पुलिस एनकाउंटर: एसटीएफ ने 50 हजार के इनामी वाकिफ को पहुंचाया यमलोक, आजमगढ़ मुठभेड़ में किया ढेर, इन मामलों में था वांछित

आजमगढ़ में यूपी एसटीएफ ने 50 हजार के इनामी बदमाश वाकिफ को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया. वाकिफ…

Typhoon Kalmaegi Batters Vietnam; Death Toll Nears 200 in Philippines
Top StoriesNov 7, 2025

तूफान कलमेगी ने वियतनाम को नुकसान पहुंचाया है; फिलीपींस में मृत्यु संख्या 200 के करीब हो गई है

हानोई: वियतनाम के तटीय क्षेत्रों में शुक्रवार को तूफान कलमैगी के विनाशकारी हवाओं और भारी बारिश से होने…

Scroll to Top