Uttar Pradesh

670 foreigners returs to meerut amit Coronavirus Omicron variant scare



मेरठ. कोरोना वायरस के बेहद संक्रामक ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) के बढ़ते खतरे के बीच विदेश से वतन वापसी करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. मेरठ में 21 नवंबर से लेकर अब तक 670 नागरिक विदेश से लौटे हैं. इसमें 7 नागरिक ऐसे भी हैं, जो दक्षिण अफ्रीका से आए हैं. लगातार विदेश से लौटे यात्रियों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ी हुई है. निजी अस्पतालों के स्टाफ को भी टेस्टिंग के लिए लगाया गया है. अब तक की टेस्टिंग में 372 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं कई लोगों की जांच रिपोर्ट का इंतजार है.
मेरठ प्रशासन ने डॉक्टरों की 36 टीम बनाकर जिले में टेस्टिंग के काम में लगाया गया है. साथ ही सैंपलिंग डेटा भी जमा कर रही है. मंडलीय सर्वालांस अधिकारी डॉ. अशोक तालियान के अनुसार अगर किसी भी मरीज में कोरोना संक्रमण मिलता है, तो उसका सैंपल जीनोम सीक्वेसिंग के लिए भेजा जाएगा.
ये भी पढ़ें- मुफ्त स्मार्टफोन, स्कूटी और सरकारी नौकरी- प्रियंका गांधी ने महिलाओं के लिए खास घोषणापत्र में किए कई बड़े वादे
बता दें कि केंद्र सरकार ने 12 देशों की लिस्ट तैयार की है, जहां नए वेरिएंट का खतरा अधिक है. इनमें ब्रिटेन समेत यूरोप के सभी देश, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बांग्लादेश, बोत्सवाना, चीन, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, सिंगापुर, हॉन्गकॉन्ग और इजराइल शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- राजा भैया की पुरानी है आरी से ‘यारी’ जानें वजह…

अगर गाइडलाइंस की बात की जाए तो, ‘एट रिस्क’ यानी खतरे की श्रेणी में रखे गए देशों से आने वाले यात्रियों को एयरपोर्ट पर टेस्ट कराना होगा. बाहर जाने वाले यात्रियों को 72 घंटे पहले किए गए टेस्ट की RT-PCR रिपोर्ट देनी जरूरी होगी. पॉजिटिव पाए जाने वाले यात्रियों को आइसोलेट किया जाएगा और उनके सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग होगी. वहीं निगेटिव पाए गए यात्री अपने घर जा सकेंगे, लेकिन उन्हें 7 दिन तक आइसोलेट रहना होगा. ऐसे यात्रियों का 8वें दिन फिर टेस्ट होगा और अगले 7 दिन उन्हें सेल्फ मॉनिटरिंग करनी होगी.

आपके शहर से (मेरठ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: COVID-19 in UP, Meerut news, Omicron Alert



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top