Uttar Pradesh

Amazing coincidence on Holi after many years with lunareclipsethese three zodiac signs will be lucky – News18 हिंदी



सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या: सनातन धर्म में होली का पर्व बहुत खास माना जाता है. हिंदू पंचांग के मुताबिक प्रत्येक वर्ष यह पर्व फाल्गुन माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है. होली का पर्व आपसी मतभेद को खुल कर प्रेम सद्भाव से रहने का संदेश देता है. होली नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर सकारात्मक ऊर्जा लाती है. इस बार होलीका दहन 24 मार्च को है तो रंगों की होली 25 मार्च को और इसी दिन चंद्र ग्रहण भी लग रहा है.

हालांकि यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. ज्योतिष गणना के मुताबिक इस वर्ष के होली में कई अद्भुत संयोग का निर्माण भी होने जा रहा है. कई वर्षों बाद एक साथ चंद्र ग्रहण और होली है. लिहाजा इसका प्रभाव सभी 12 राशियों के जातक पर भी देखने को मिलेगा. आज हम आपको इस रिपोर्ट में बताएंगे की होली पर किस राशि के जातक की किस्मत बदल सकती है.

अद्भुत संयोग का निर्माणअयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम ने बताया कि हिंदू पंचांग के मुताबिक 24 मार्च को होलिका दहन और 25 मार्च को होली का पर्व मनाया जाएगा. 25 मार्च को साल का पहला चंद्र ग्रहण भी लग रहा है. जो भारत में दृश्य मान नहीं है. इसके साथ ही इस बार की होली पर कई अद्भुत संयोग का निर्माण भी हो रहा है. जिसका असर सभी 12 राशियों के जातक पर देखने को मिलेगा. किसी राशि पर सकारात्मक तो किसी राशि पर नकारात्मक प्रभाव दिखेगा. तीन राशि के जातक पर इसका सकारात्मक प्रभाव दिखेगा. जिसमें मेष राशि, मिथुन राशि और मीन राशि के जातक शामिल हैं. होली पर इन लोगों पर अमृत की वर्षा होगी. हर काम में वृद्धि होगी.

सर्वार्थ सिद्धि योग से रवि योगअयोध्या के ज्योतिष के मुताबिक होलिका दहन के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग, गढ़ योग, बुध आदित्य योग का संयोग बना रहा है. इसके अलावा होली के दिन वृद्धि योग, बुध आदित्य योग, वाशी योग , सुनफा योग , बन रहा है.

इन राशियों पर रहेगा खास प्रभाव

मेष राशि: मेष राशि के जातक के लिए हर चीज में बढ़ोतरी होगी. रुका हुआ कार्य पूरा होगा. अमृत की वर्षा होगी. हर काम में वृद्धि होगी. दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी. रुका हुआ धन वापस मिलेगा.

मिथुन राशि: मिथुन राशि के जातक के लिए यह समय अच्छा रहेगा. नए काम की शुरुआत कर सकते हैं. दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी. स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां समाप्त होगी.

मीन राशि: मीन राशि के जातक के लिए यह समय काफी अच्छा रहेगा. धनलक्ष्मी का आगमन होगा. व्यापार में वृद्धि होगी. नौकरी करने वाले जातक को प्रमोशन मिलेगा.
.Tags: Holi, Zodiac SignsFIRST PUBLISHED : March 23, 2024, 09:32 IST



Source link

You Missed

Rahul's claims on vote manipulation in Haryana unfounded: ECI officials
Top StoriesNov 5, 2025

हरियाणा में वोटों के दुरुपयोग के आरोपों को राहुल के दावों का कोई आधार नहीं: चुनाव आयोग के अधिकारी

नई दिल्ली: राहुल गांधी के मतदान प्रबंधन के आरोप को “अनुमानित” बताया गया है, क्योंकि हरियाणा में मतदाता…

Where Is Zohran Mamdani From? Where the NYC Mayor-Elect Was Born – Hollywood Life
HollywoodNov 5, 2025

जोह्रन मामदानी से कौन सी जगह है? – न्यूयॉर्क सिटी के मेयर-चुनावी के जन्मस्थान के बारे में जानें – हॉलीवुड लाइफ

न्यूयॉर्क शहर के पहले मुस्लिम मेयर-चुने हुए और 1800 के दशक के अंत में चुने गए सबसे कम…

Scroll to Top