Sports

कोहली से लेकर ग्रीन तक, मुस्तफिजुर का गेंद से ‘विराट’ प्रदर्शन, 2 ओवर में मचाया हाहाकार| Hindi News



IPL 2024: आईपीएल 2024 के उद्घाटन मैच में ही रोमांच चरम पर नजर आया. आरसीबी की टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर लिया. कप्तान फाफ डु प्लेसी ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से टीम को बेहतरीन शुरुआत दी. लेकिन चौथे ओवर के बाद एक झटके में बाजी पलट गई. सीएसके के तेज गेंदबाज के सामने आरसीबी भीगी बिल्ली साबित हुई. उन्होंने पहले ही ओवर से आरसीबी पर फंदा कसा और देखते-ही-देखते टीम के परखच्चे उड़ा दिए.
मुस्तफिजुर ने पहले ही ओवर में किया कमालबांग्लादेश के स्टार गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने अपने पहले ही ओवर में कमाल कर दिया. उन्होंने पहले फाफ डु प्लेसी को अपने जाल में फंसाया. फाफ मुस्तफिजुर पर हिट करने के प्रयास में कैच रचिन रवींद्र के हाथ में थमा बैठे. इसके बाद आए रजत पाटीदार को भी तीसरी ही गेंद पर मुस्तफिजुर ने चलता कर दिया. इसके बाद 11वें ओवर में फिर मुस्तफिजुर ने वापसी की और विराट कोहली और कैमरन ग्रीन को भी चलता किया.
मैक्सवेल शो भी नहीं आया काम
चौथे ओवर के दो विकेटों से आरसीबी की टीम उबरी नहीं थी कि दीपक चाहर ने भी बहती गंगा में हाथ धो लिए. पांचवे ओवर में दीपक चाहर ने मैक्सवेल के शो को फेल कर दिया. मैक्सवेल, चाहर की पहली ही गेंद का शिकार हो गए. हालांकि, दूसरे छोर पर विराट कोहली ने मोर्चा संभालकर रखा था. लेकिन मुस्तफिजुर ने आरसीबी की उम्मीदें 11वें ओवर में खत्म कर दी. 
दिल्ली कैपटल्स ने पैर पर मारी कुल्हाड़ी
पिछले दो सीजन तक मुस्तफिजुर रहमान दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे. इस टीम की तरफ से उन्हें पर्याप्त मौके नहीं मिले. आईपीएल 2024 में इस गेंदबाज पर चेन्नई ने दांव खेला और 2 करोड़ रुपये में अपने खेमें में शामिल कर लिया. पहले ही मैच में मुस्तफिजुर ने अपनी गेंदबाजी की गूंज चेपॉक में फैलाई. डेथ ओवर्स स्पेशलिस्ट मुस्तफिजुर ने चेन्नई की तरफ से खेलते हुए अपनी गेंदबाजी से शुरुआती ओवर्स में ही आरसीबी की धज्जियां उड़ा दी. 



Source link

You Missed

Mamata Banerjee refutes TMC mouthpiece report, says she did not personally receive SIR forms
Top StoriesNov 6, 2025

ममता बनर्जी ने टीएमसी के मुखपत्र की खबर को खारिज किया, कहा कि उन्होंने व्यक्तिगत रूप से एसआईआर फॉर्म नहीं प्राप्त किए

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने विशेष गहन समीक्षा (एसआईआर) के…

Gujarat HC grants rape convict Asaram six months bail, cites 'deteriorating health'
Top StoriesNov 6, 2025

गुजरात हाईकोर्ट ने दुष्कर्म के दोषी आसाराम को छह महीने की जमानत दी, ‘स्वास्थ्य खराब होने’ का हवाला देते हुए

अहमदाबाद: गुजरात हाई कोर्ट ने गुरुवार को 2013 के बलात्कार मामले में दोषी ठहराए गए आत्म-प्रमुख गुरु आसाराम…

Scroll to Top