Sports

Ashes Monty Panesar said England will win the series by 2-1 against Australia | एशेज को लेकर सबसे बड़ी भविष्यवाणी, 2-1 से ये टीम बनेगी चैंपियन



नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच इस वक्त सबसे बड़ी क्रिकेट सीरीज माने जाने वाली एशेज खेली जा रही है. इन दोनों देशों के बीच सालों में होने वाली इस बड़ी सीरीज पर दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की नजरें होती हैं. इसी बीच इस बात को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी हुई है कि इस साल एशेज कौनसी टीम जीतने वाली है.  
ये टीम जीतेगी एशेज?
इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर का मानना है कि जो रूट की अगुवाई वाली टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी एशेज सीरीज जीतने के लिए पसंदीदा मानी जा रही है. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट बुधवार से ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जाएगा. पनेसर ने द क्रिकेट पेपर को बताया, ‘हर कोई ऑस्ट्रेलिया के बारे में बात कर रहा है, लेकिन मुझे सच में लगता है कि इंग्लैंड एशेज जीतने का प्रबल दावेदार है.’
इंग्लैंड को मिलेगा फायदा
पनेसर ने बताया, ‘अगर हम दूसरे एडिलेड टेस्ट की बात करें तो यहां इंग्लैंड को फायदा मिलता दिखाई दे रहा है और टीम को यह टेस्ट मैच जीतने की जरूरत है, ताकि दौरे पर अपनी स्थिति को मजबूत किया जा सके और वे इसे जीतने के लिए गंभीर दावेदार हैं.’ पनेसर का आगे मानना है कि ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की वापसी से टीम सीरीज जीत सकती है और वे पूरे दौरे पर अच्छा प्रभाव डालेंगे. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि इंग्लैंड एशेज 2-1 से जीतेगा.’
पहला दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम
पैट कमिंस ने आस्ट्रेलियाई कप्तान के रूप में अपनी पहली पारी में ही पांच विकेट लिए जिसके बाद उनकी टीम पहले एशेज टेस्ट क्रिकेट मैच में बुधवार को यहां इंग्लैंड को 147 रन पर समेटने में सफल रही. इंग्लैंड के चार बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे जिसमें जोस बटलर ने 39 और ओली पोप ने 35 रन का योगदान दिया. इंग्लैंड की पारी समाप्त होने के बाद चाय का विश्राम ले लिया गया. 



Source link

You Missed

Assam Chief Information Commissioner quits after brother arrested in Zubeen Garg death case
Top StoriesNov 6, 2025

असम के मुख्य सूचना आयुक्त ने भाई के गिरफ्तार होने के बाद ज़ुबीन गार्ग मौत मामले में इस्तीफा दे दिया

गुवाहाटी: असम के मुख्य सूचना आयुक्त (सीआईसी) भास्करज्योति महंता ने गुरुवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।…

चैंपियंस लीग: इंटर मिलान का विजय अभियान जारी, बार्सिलोना ने ड्रॉ खेला
Uttar PradeshNov 6, 2025

यूनिवर्सिटी यूपी की, छापेमारी दिल्ली-हरियाणा तक! फेक मार्कशीट का ऐसा जाल, सुबह-सुबह दे दनादन पहुंचे ईडी वाले

हापुड़: मोनार्ड यूनिवर्सिटी फर्जी मार्कशीट मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की. सुबह-सुबह टीम ने 3…

Scroll to Top