Sports

csk vs rcb ipl 2024 good news for ruturaj gaikwad team matheesha pathirana fit for 17th season | CSK vs RCB: चेपॉक में महामुकाबले से पहले चेन्नई के लिए खुशखबरी, फिट हुआ स्टार पेसर, क्या खेलेगा पहला मैच?



CSK vs RCB: आईपीएल 2024 का इंतजार खत्म हो चुका है. फैंस चेन्नई और आरसीबी के बीच शुरू होने वाले महामुकाबले के लिए तैयार हैं. आगामी सीजन से पहले CSK के लिए इंजरी एक सवालिया निशान रही. लेकिन चेपॉक में होने वाली इस टक्कर से पहले चेन्नई के लिए खुशखबरी देखने को मिली है. चेन्नई के स्टार गेंदबाज मथीशा पथिराना के फिट होने की गुड न्यूज सामने आई है. इस बाद की पुष्टि उनके मैनेजर ने की है. 
एक्स पर मिली जानकारीमथीशा पथिराना के मैनेजर ने एक्स पर एक पोस्ट लिखते हुए लिखा, ‘पथिराना कहां हैं, इसका जवाब है कि वे फिट हैं और आक्रामक गेंदबाजी के लिए तैयार हैं. तैयार रहो, आखिरी बर लीजेंड के साथ.’ इसी हफ्ते मथीशा पथिराना की इंजरी को लेकर खबर आई थी. रिपोर्ट में कहा गया था कि वे बांग्लादेश सीरीज के दौरान हैमिस्ट्रिंक की इंजरी का शिकार हुए. जिसके चलते वे आगामी सीजन के शुरुआती कुछ मुकाबलों से बाहर हो सकते हैं. लेकिन अब वे पूरी तरह से फिट हैं. हालांकि, पहले मुकाबले में उनका खेलना काफी मुश्किल है.
पिछले सीजन में बिखेरी थी चमक
आईपीएल 2023 में चेन्नई ने फाइनल में गुजरात को मात देकर खिताबी जीत दर्ज की थी. टीम को ट्रॉफी दिलाने में भी पथिराना का अहम योगदान रहा. युवा गेंदबाज पर धोनी ने दांव खेला था और वे उम्मीदों पर खरे साबित हुए. हालांकि, इन दिनों उनके इंटनेशनल क्रिकेट में आंकड़े प्रभावी नहीं रहे हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि मथीशा पथिराना आईपीएल 2024 में अपने पुराने टच में आने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं. 
सीएसके ने किया हैरान
चेन्नई ने आईपीएल 2024 के महज 24 घंटे पहले हैरान किया. टीम को 5 बार खिताबी जीत दिलाने एमएस धोनी ने टीम की कमान ऋतुराज गायकवाड़ को सौंप दी है. जिसके चलते कई फैंस निराश हैं. अब देनका होगा गायकवाड़ एंड कंपनी आईपीएल 2024 में कैसा प्रदर्शन करती है. यह दूसरी बार होगा जब धोनी चेन्नई की टीम में किसी और खिलाड़ी की कप्तानी में खेलेंगे. 



Source link

You Missed

Police, Commission question NARI-2025 report for ranking Dehradun as 'unsafe' city
Top StoriesSep 17, 2025

पुलिस और आयोग ने डेहरादून को ‘अन्यायपूर्ण’ शहर घोषित करने वाले एनएआरआई-2025 रिपोर्ट की प्रामाणिकता पर सवाल उठाया है

पुलिस जांच की शुरुआत व्यापारिक संगठनों, होटल संघों और शैक्षणिक संस्थानों से व्यापक आपत्तियों के बाद हुई, जिन्होंने…

At least 17 dead, 13 missing as floods, landslides wreak havoc in Dehradun, neighbouring areas
Top StoriesSep 17, 2025

देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई, 13 लोग लापता हैं।

उत्तराखंड में मानसून की वापसी ने देहरादून शहर में विनाशकारी बाढ़ की एक नई लहर को लॉन्च किया…

Scroll to Top