Sports

Rohit Sharma can lose his place in South Africa series Mayank Agarwal creates big tension for him | रोहित की जगह छीन सकता है ये खिलाड़ी, साउथ अफ्रीका टूर पर कोहली दे सकते हैं ओपनिंग का जिम्मा!



नई दिल्ली: टीम इंडिया इसी महीने की 26 तारीख से साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 टेस्ट और 3 टी20 मैचों की सीरीज में भिड़ने वाली है. इस सीरीज से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन किया था. कीवी टीम को भारत ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 से मात दी. इस सीरीज में टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन कमाल का रहा था. जिससे कि उन्होंने साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए भी एक मजबूत दावा ठोका है. 
रोहित के लिए मुसीबत हो सकती हैं खड़ी
साउथ अफ्रीका सीरीज में रोहित शर्मा ओपनिंग के लिए टीम की सबसे पहली पसंद होंगे. लेकिन उनका बल्ला अगर एक भी मैच में फ्लॉप हुआ तो उनकी जगह खतरे में पड़ सकती है. इसके पीछे कारण ये है कि टीम में पहले ही मयंक अग्रवाल मौजूद हैं. हाल ही में न्यूजीलैंड सीरीज में मयंक ने जैसा प्रदर्शन किया उससे पूरी दुनिया में उनका नाम हो गया है. जहां बड़े-बड़े बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे वहां आकर मयंक ने दोनों पारियों में कमाल दिखाया. 

मयंक का बल्ला मचा रहा तबाही
मयंक अग्रवाल इस वक्त शानदार फॉर्म में हैं. उनका बल्ला आग उगल रहा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने मुंबई टेस्ट की पहली पारी में 150 रन की तगड़ी पारी खेली थी. वहीं दूसरी पारी में भी मुश्किल समय में 62 रनों का योगदान दिया. उनके इसी खतरनाक प्रदर्शन की बदौलत उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड भी दिया गया. साउथ अफ्रीका दौरे पर भी उन्हें मौका दिया जा सकता है. लेकिन उसके लिए केएल राहुल या रोहित शर्मा में से किसी एक बल्लेबाज का बाहर होना जरूरी है. 
राहुल के साथ कर चुके हैं पारी की शुरुआत
केएल राहुल और मयंक अग्रवाल बहुत ही अच्छे दोस्त हैं. ये दोनों ही बल्लेबाज आईपीएल में पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हैं. इन धाकड़ बल्लेबाजों ने अपने खेल से पंजाब को कई मैच जिताए हैं. इसके अलावा इन दोनों ही बल्लेबाजों मे घरेलू क्रिकेट में भी एक साथ खूब बल्लेबाजी की है. मयंक अग्रवाल को साउथ अफ्रीका दौरे पर केएल राहुल के साथ मौका दिया जा सकता है.
26 दिसंबर से  होगा साउथ अफ्रीका टूर
बीसीसीआई ने अपनी बैठक में कंफर्म कर दिया है कि साउथ अफ्रीका दौरा 26 दिसंबर से खेला जाएगा. इस दौरे पर भारतीय टीम को 3 टेस्ट और 3 वनडे मैच खेलने हैं. 4 मैचों की टी20 सीरीज अगले साल उचित समय पर खेली जाएगी. दूसरा टेस्ट 3 से 7 जनवरी के बीच जोहानिसबर्ग में और तीसरा 11 से 15 फरवरी के बीच केपटाउन में खेला जाएगा. 3 वनडे मैच बोलैंड पार्क, पार्ल (19 और 21 जनवरी) और केपटाउन (23 जनवरी) में होंगे.



Source link

You Missed

Does Jim Curtis Have Children? All About Jennifer Aniston's Boyfriend's Family
HollywoodNov 4, 2025

जिम कुर्टिस के बच्चे हैं क्या? जेनिफर एनिस्टन के प्रेमी का परिवार – हॉलीवुड लाइफ

जेनिफर एनिस्टन के प्रेमी जिम कुर्टिस के बारे में जानकारी जेनिफर एनिस्टन अपने प्रेमी जिम कुर्टिस के साथ…

Uttarakhand marks silver jubilee with special assembly session to debate progress, plan the next 25 years
गेहूं से आटा बनने का नहीं करना होगा इंतजार,घर लगाएं ये सस्ती मशीन
Uttar PradeshNov 4, 2025

शाहजहांपुर समाचार : नाबालिग बेटी…अधेड़ मौलाना…पिता को नहीं पसंद आया दोनों का इश्क, तो उठाया खौफनाक कदम

शाहजहांपुर में ऑनर किलिंग का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. रोजा थाना क्षेत्र के सुतनेरा…

Naveen Patnaik’s Aircraft Checked by Flying Squad in Nuapada amid Bypoll Vigil
Top StoriesNov 4, 2025

नवीन पटनायक का विमान नुपाड़ा में उपचुनाव के दौरान फ्लाइंग स्क्वाड द्वारा जांचा गया

ओडिशा: बीजेडी अध्यक्ष और ओडिशा विधानसभा में विपक्ष के नेता, नवीन पटनायक के विमान की जांच नुआपाड़ा में…

Scroll to Top