Uttar Pradesh

सुभासपा महासचिव नंदिनी राजभर की हत्या के मामले में सनसनीखेज खुलासा, इसलिए हुआ था मर्डर



संतकबीरनगर. संतकबीरनगर पुलिस ने सुभासपा महासचिव नंदिनी राजभर की हत्या का खुलासा कर दिया है. नंदिनी की हत्या उसके प्रेमी साहुल राजभर ने प्रेम संबंध में हुए विवाद और उसकी बेवफाई के चलते की थी. पुलिस ने इस मामले में प्रेमी साहुल राजभर को गिरफ्तार कर लिया है. नंदिनी की 10 मार्च को दीघा गांव में उसके घर में हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया था. हत्या की वजह  जमीन से जुड़ा बताया जा रहा था लेकिन आज एसपी ने जब मामले का खुलासा किया तो मर्डर मिस्ट्री कुछ और ही निकली.

नंदिनी राजभर की हत्या उसके प्रेमी साहुल राजभर ने की थी. साहुल का नंदिनी से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. साहुल ने नंदिनी को एक फोन खरीद कर दिया था और 26000 हजार रुपये भी दिए थे लेकिन कुछ दिनों से नंदिनी अपने प्रेमी साहुल से बात नहीं कर रही थी. और न ही उसका फोन उठा रही थी. यह बात साहुल को नागवार गुजरी. 10 मार्च को वह नंदिनी के घर पहुंचा. दोनों के बीच विवाद हो गया. साहुल ने हथौड़ी से नंदिनी के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी और मौके से नंदनी का मोबाइल और आलाकत्ल लेकर फरार हो गया. उसने मोबाइल और हथौड़ी फेंक दी. मामले की पड़ताल में जुटी पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी प्रेमी की निशानदेही पर आलाकत्ल और मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद कर मामले का खुलासा कर दिया. आरोपी को गिरफ्तार का जेल भेज दिया गया है.

‘सर! 19 मार्च की रात में…’ मुख्तार अंसारी ने कोर्ट से लगाई गुहार, नहीं आया पेशी में, किया ये अनुरोध

संतकबीरनगर एसपी सत्यजीत गुप्त ने बताया, ’10 मार्च को नंदिनी राजभर की हत्या के बाद उनके परिजनों ने 5 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई थी. मृतिका का मोबाइल नंबर का रिकॉर्ड निकलवाया गया. जब गहनता से रिकॉर्ड का अध्ययन किया तो उसमें एक संदिग्ध नंबर मिला. वो नंबर साहुल राजभर का था. साहुल को जब पुलिस ने गिरफ्तार किया तो उसने हत्या की बात कबूल की.’

1 साल पहले नंदिनी के संपर्क में आया था साहुलएसपी सत्यजीत गुप्त ने बताया कि साहुल राजभर एक साल पहले नंदिनी के संपर्क में आया था. इतना ही नहीं, उसने नंदिनी को मोबाइल दिया था और 26 हजार रुपये भी दिए थे. जब दोनों के संबंधों में खटास आ गई और नंदिनी ने साहुल से बात करना बंद कर दिया तो साहुल का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. इसी से कुंठित होकर आरोपी ने हत्या को अंजाम दिया.

.Tags: Sant Kabir Nagar News, UP newsFIRST PUBLISHED : March 21, 2024, 20:31 IST



Source link

You Missed

Woman's half-burnt body found in Tripura, husband blames MLA's associates for abetting suicide
Top StoriesSep 20, 2025

त्रिपुरा में एक महिला का आधा जला हुआ शव मिला, पति ने MLA के सहयोगियों को आत्महत्या में सहायता करने का आरोप लगाया

महिला के पति ने दावा किया कि शुक्रवार रात में तीन लोगों ने माना मजूमदार सहित, जो भाजपा…

authorimg
Uttar PradeshSep 20, 2025

यूपीपीएससी असिस्टेंट टीचर 2025 | यूपीपीएससी परीक्षा तिथि: कब होगी यूपीपीएससी सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा, डेटशीट जारी

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने असिस्टेंट टीचर भर्ती परीक्षा के लिए डेटशीट जारी कर दी है.…

Scroll to Top