Uttar Pradesh

होली पर घर जाना होगा आसान ! प्रयागराज से चलाई जाएंगी 500 स्पेशल बसें



रजनीश यादव/ प्रयागराज: होली पर्व पर प्रयागराज के लोगों के लिए राहत भरी खबर है. यात्रियों की सुविधा के लिए परिवहन निगम ने प्रयागराज जोन के विभिन्न रूटों पर 500 अतिरिक्त बसों को संचालित करने का निर्णय लिया है. होली पर लोगों की घर वापसी का सिलसिला शुरू हो गया है. दूसरे राज्य व शहरों में काम करने वाले लोगों की भीड़ रेलवे स्टेशन से लेकर बस अड्डे पर नजर आने लगी हैं. यात्रियों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए रोडवेज ने विशेष तैयारी की है. आज रात 12 बजे से होली विशेष बसों का संचालन शुरू हो जाएगा.

परिवहन निगम प्रयागराज डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक एमके त्रिवेदी बताते हैं कि होली के त्योहार को देखते हुए बसों के अतिरिक्त फेरे को बढ़ा दिया गए हैं और इस समय कंट्रोल रूम भी सक्रियता के साथ यात्रियों की मदद करेगा. जिससे बसों की संख्या कम नहीं होगी. 22 मार्च से होली के लिए विशेष बसों का संचालन होगा. ये बसें हर दिन 148 फेरे अतिरिक्त रूप से लगाएंगी. साथ ही यात्रियों को हर 30 मिनट के अंतराल पर बस मिलेगी. 1 अप्रैल की रात 12 बजे विशेष बसों की ये सुविधा बंद होगी. 22 मार्च से 1 अप्रैल के बीच ये बसें 1628 फेरे अतिरिक्त . इस दौरान अधिकारी बस अड्डों का निरीक्षण करेंगे. जिससे यात्री आसानी से गंतव्य तक पहुंच सकेंगे.

1 अप्रैल से होगा विशेष बसों का संचालनक्षेत्रीय प्रबंधक एमके त्रिवेदी बताते हैं कि कि 11 दिनों तक बस अतिरिक्त फेरे लगाएंगी. 22 मार्च से 1 अप्रैल के बीच होली के लिए विशेष बसों का संचालन होगा.यात्रियों की सुविधा के लिए सिविल लाइन बस स्टैंड के अलावा जीरो रोड, लीडर रोड एवं झूसी बस अड्डे से बसों का संचालन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि अगर लोकल रूटों पर बसों की कमी हुई तो बसों के फेरे बढ़ा दिए जाएंगे. साथ ही जिन रूटों पर लोड फैक्टर कम रहेगा, उनकी बसों को भी लोकल रूटों पर लगा दिया जाएगा.

इन रूटों पर बसें लगाएंगी अतिरिक्त फेरेप्रयागराज-मिर्जापुर रूट – 10प्रयागराज-बांदा रूट – 10प्रयागराज-अयोध्या रूट – 20प्रयागराज-कानपुर रूट – 24प्रयागराज-वाराणसी रूट – 24प्रयागराज-जौनपुर-गोरखपुर रूट -26प्रयागराज-लखनऊ रूट – 34
.Tags: Allahabad news, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : March 22, 2024, 24:16 IST



Source link

You Missed

किस यूनिवर्सिटी में पढ़ाता था 'आतंकी डॉक्‍टर', खुद कहां से किया MBBS
Uttar PradeshNov 11, 2025

दलमंडी की इतिहास में बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की दादी जड़दानबाई के समारोहों में राजाओं और सम्राटों की भीड़ जमा होती थी

वाराणसी: बनारस का दालमंडी एक ऐसी जगह है जो इतिहास के पन्नों में एक अलग पहचान रखती है।…

Scroll to Top