Uttar Pradesh

बारिश के मौसम में उगने वाला ये जंगली पौधा…सांप के जहर को कर देगा छूमंतर



विशाल भटनागर/मेरठ : आयुर्वेद में कोई ऐसे पेड़-पौधों का जिक्र किया गया है जो औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं. साथ ही इन पौधों से कई लाइलाज बीमारियों से भी छुटकारा पाया जा सकता है. आयुर्वेद के अनुसार जंगलों, झाड़ियों और बारिश के मौसम में आपके घर के आसपास उगने वाला ये साधारण सा पौधा कई गंभीर बीमारियों का अचूक और रामबाण इलाज है. ऐसा ही एक चमत्कारी पौधा है चिरचिटा.

चिरचिटा औषधीय गुणों से भरपूर एक पौधा है. चिरचिटा को कई और नामों से भी जाना जाता है. इसे चिरचिरा और लटजीरा भी कहा जाता है. झाड़ियों जैसा दिखना वाला ये पौधा आपको सेहत से जुड़ी कई बीमारियों से राहत दिलाता है. ये पाचन से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करता है. यह पौधा विष को भी शरीर में फैलने से रोकने में मदद करता है.

सांप के जहर को दूर करता है चिरचिटाचौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में संचालित बॉटनी विभाग के एचओडी और पौधों के एक्सपर्ट प्रोफेसर विजय मलिक पिछले 25 साल से छात्रों को बॉटनी के विभिन्न पहलुओं को पढ़ाते आ रहे हैं. प्रोफेसर विजय मलिक ने लोकल-18 से को बताया कि चिरचिटा नाम के पौधे की पत्तियां और जड़ काफी महत्वपूर्ण होते हैं. इसमें एंटीटॉक्सिन गुण पाए जाते हैं. अगर किसी भी व्यक्ति को कोई भी जहरीला बिच्छू या सांप काट ले तो चिरचिटा का इस्तेमाल किया जा सकता है. ऐसे में आप चिरचिटे के पत्तों को पीस लें. इसके बाद इसे प्रभावित जगह पर बांध लें. यह विष को शरीर में फैलने से रोकता है. इससे शरीर में जहर फैलने की आशंका काफी हो जाएगी.

दांतों पर ऐसे करें इस्तेमालप्रोफेसर मलिक कहते हैं कि दांतों में दर्द होना एक आम समस्या है. दांतों के दर्द को ठीक करने के लिए आप चिरचिटे की जड़ों का इस्तेमाल कर सकते हैं. चिरचिटा की जड़ का इस्तेमाल दातुन की तरह कर सकते हैं. दांतों के दर्द को ठीक करने का ये एक बहुत ही अच्छा तरीका है. चिड़चिड़े की जड़ों से दातों का दर्द दूर होता है. आप इससे रोजाना दातुन भी कर सकते हैं. ये जड़ मुंह की दुर्गंध को भी दूर करती है.

ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करता है चिरचिटाप्रोफेसर मलिक कहते हैं कि यदि आप बाल झड़ने की समस्या से परेशान हैं तो आप इसके पत्तियों का लेप अपने बालों में लगा सकते हैं. उससे भी इससे राहत मिलेगी. साथ डायबिटीज की समस्या से राहत पाने के लिए आप चिड़चिड़ा का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें एंटी डायबिटीक गुण होते हैं. चिरचिटा का इस्तेमाल ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करता है. चिड़चिड़ा के फूलों से बना जूस का सेवन करने से ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहेगा.
.Tags: Health News, Life18, Local18, Meerut news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : March 21, 2024, 16:10 ISTDisclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.



Source link

You Missed

What Supreme Court said on stray dogs menace, relocation and public safety
Top StoriesNov 8, 2025

वह उच्चतम न्यायालय क्या कहा है कुत्तों की भीड़बाजी, स्थानांतरण और सार्वजनिक सुरक्षा के बारे में

शीर्ष अदालत ने शुक्रवार को एक श्रृंखला के निर्देश जारी किए हैं जो गैर-जिम्मेदार कुत्तों के मुद्दे का…

Scroll to Top