IPL 2024: विराट कोहली की मौजूदगी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन के पहले मैच में शुक्रवार को महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स से होगा तो दर्शकों को रोमांचक क्रिकेट की सौगात मिलने की गारंटी रहेगी, हालांकि दोनों टीमों के सामने कई यक्षप्रश्न टूर्नामेंट से पहले ही खड़े हैं. पांच बार की चैंपियन पिछली विजेता चेन्नई की नजरें रिकॉर्ड छठे खिताब पर है. दूसरी ओर महिला प्रीमियर लीग में अपनी टीम के खिताब जीतने के बाद अब आरसीबी की पुरूष टीम भी इस कमी को पूरा करना चाहेगी, लेकिन दोनों टीमों के सामने कई अनुत्तरित प्रश्न हैं.
कोहली और धोनी की टक्कररॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कमान 42 साल के एम एस धोनी के पास है जो इस उम्र में भी सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से हैं. क्रिकेट की गजब की समझ रखने वाला उनका दिमाग पहले की तरह ही चुस्त है, लेकिन उम्र के साथ बतौर बल्लेबाज उनकी चपलता में कमी आई है. ऐसे में युवाओं पर प्रदर्शन की महती जिम्मेदारी होगी. अंगूठे की चोट के कारण आईपीएल के शुरुआती मैचों से बाहर डेवोन कॉन्वे की जगह न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र ने ली है.
ये भी पढ़ें- IPL 2024 से पहले रामलला के दर्शन करने पहुंचा ये विदेशी क्रिकेटर, खुद शेयर की फोटो
चौके-छक्कों की होगी बारिश
वहीं, मिडिल ऑर्डर में उनके हमवतन डेरिल मिचेल होंगे. अनुभवी अजिंक्य रहाणे और युवा ऋतुराज गायकवाड़ पर मिडिल ऑर्डर में रन बनाने की जिम्मेदारी होगी. ऋतुराज गायकवाड़ ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में महाराष्ट्र के लिए सर्वाधिक रन बनाए थे. चेन्नई की ताकत उसके ऑलराउंडर और स्पिनर हैं जो चिदंबरम स्टेडियम की पिच पर कहर बरपा सकते हैं. रविंद्र जडेजा, मिचेल सेंटनर, मोईन अली, रविंद्र, महीष तीक्षणा की गेंदबाजी यहां बेहद असरदार साबित होगी. सीएसके के पास दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर जैसे कुशल तेज गेंदबाज भी हैं.
CSK भारी या RCB?
श्रीलंका के मथीषा पथिराना का खेलना संदिग्ध है, जिन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान चोट लगी थी. आरसीबी ने इस मैदान पर चेन्नई को 2008 से नहीं हराया है. दो महीने के ब्रेक के बाद मैदान पर लौट रहे विराट कोहली और कप्तान फाफ डु प्लेसी पर रन बनाने की जिम्मेदारी होगी. कैमरन ग्रीन और ग्लेन मैक्सवेल भी टीम में हैं. तेज गेंदबाजों में उनके पास मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्यूसन, अलजारी जोसेफ, आकाश दीप और रीसे टॉपली हैं. स्पिन गेंदबाजी में वानिंदु हसरंगा की कमी महसूस होगी, लेकिन मैक्सवेल के पास अनुभव है. कर्ण शर्मा, हिमांशु शर्मा और मयंक डागर को मैच अभ्यास नहीं मिल सका है.
टीमें:
चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), मोईन अली, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, रूतुराज गायकवाड़, अजय मंडल, मुकेश चौधरी, अजिंक्य रहाणे, शाइक रशीद, मिचेल सेंटनेर, सिमरजीत सिंह, निशांत सिंधू, प्रशांत सोलंकी, महीष तीक्षणा, रचिन रविंद्र , शार्दुल ठाकुर, डेरिल मिचेल, समीर रिजवी, मुस्ताफिजूर रहमान, अवनीश राव अरावेली.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डु प्लेसी (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशाख, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीसे टॉपली, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरन ग्रीन, अलजारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्युसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान.
ये भी पढ़ें- 6 क्रिकेटर जो IPL 2024 में साबित हो सकते हैं बेहद खतरनाक, मैदान पर मचाएंगे तूफान!
Bangladesh summons Indian envoy over alleged anti-election activities; India rejects charges
NEW DELHI: Bangladesh on Saturday summoned Indian High Commissioner Pranay Verma to convey its concerns over what it…

