Uttar Pradesh

चुनाव से पहले वरुण गांधी ने चली ये चाल, उठाया बड़ा कदम, अब आगे क्या होगा?



हाइलाइट्सBJP से टिकट कटने के लगाए जा रहे अटकलों के बीच वरुण गांधी ने चार नामांकन फॉर्म खरीदा है.वरुण गांधी के प्रतिनिधि दिल्ली आए और यहां से चार फॉर्म खरीदकर वापस चले गए.पीलीभीतः उत्तर प्रदेश के पीलीभीत लोकसभा सीट के सांसद वरुण गांधी ने अपने प्रतिनिधि को दिल्ली से भेज कर चार सेट नॉमिनेशन फॉर्म खरीदा है. बताया जा रहा है कि सांसद वरुण गांधी के प्रतिनिधि दिल्ली आए और नॉमिनेशन फॉर्म लेने के बाद वापस चले गए. इसके बाद से ही अटकलें तेज है की वरुण गांधी को बीजेपी से टिकट नहीं मिलने की सूरत में वह इंडिपेंडेंट उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में उतर सकते हैं. क्योंकि अखिलेश यादव ने साफ कर दिया है कि उनके संपर्क में वरुण गांधी नहीं है.

ऐसे में इंडिया गठबंधन से भी टिकट न मिलने की सूरत में वरुण गांधी इंडिपेंडेंट उम्मीदवार पीलीभीत लोकसभा चुनाव में देखे जा सकते हैं. हालांकि, वरुण गांधी के प्रतिनिधि निर्दलीय उम्मीदवार बनने के मामले में कुछ भी खुलकर बोल नहीं रहे है. यह माना जा रहा है कि इस बार बीजेपी वरुण गांधी को पीलीभीत लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में नहीं उतारेगी.

मॉर्निंग प्राइम में बड़ी ख़बर यूपी के पीलीभीत से आ रही है। ख़बर है कि पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी ने अपने प्रतिनिधि को भेज कर 4 नामांकन फार्म खरीदे हैं। @amitviews#loksabhaelection2024 #pmmodi #varaungandhi #up #upelection2024 @PankajBofficial pic.twitter.com/uYnvFTJL5l

— News18 India (@News18India) March 21, 2024

यह भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव में जदयू से कौन-कौन होंगे उम्मीदवार, नीतीश कुमार ने तय कर लिया नाम, देखिये पूरी सूची

उनके जगह पर बीजेपी अपने कद्दावप नेता और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री जितिन प्रसाद को पीलीभीत से चुनावी मैदान में उतार सकती है. बीजेपी कोई भी नेता को उम्मीदवार बनाने से पहले ग्राउंड जीरो पर फीडबैक लेती है. ऐसे में वरुण गांधी का फीडबैक नेगेटिव आया है. सूत्र यह बताते हैं कि भाजपा के हाई कमान यह तय कर चुका है कि इस बार वरुण गांधी का टिकट कटेगा.

हालांकि अंतिम फैसला प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली CEC की बैठक में ली जाती है. कहीं ना कहीं वरुण गांधी को भी इसकी भनक लग चुकी है कि इस बार भाजपा उन्हें चुनावी मैदान में नहीं उतारेगी और शायद यही वजह है कि उन्होंने अपने प्रतिनिधि को दिल्ली से भेज कर कर सेट नॉमिनेशन फॉर्म खरीदा है.
.Tags: 2024 Lok Sabha Elections, Varun GandhiFIRST PUBLISHED : March 21, 2024, 10:01 IST



Source link

You Missed

Uttarakhand's Naini Lake temperatures boost fish survival, but signal global warming threat
Top StoriesSep 20, 2025

उत्तराखंड के नैनी झील के तापमान में वृद्धि मछलियों के जीवन को बढ़ावा देती है, लेकिन वैश्विक ग्लोबल वार्मिंग के खतरे को संकेत देती है

नैनीताल की जीवन रेखा नैनी झील अब ग्लोबल वार्मिंग के गहरे प्रभावों को दिखा रही है, जिसमें विशेषज्ञों…

authorimg
Uttar PradeshSep 20, 2025

कन्नौज में बदलेगा बिजली का सिस्टम, मीटर होगा डिजिटल, बिल होगा सटीक, फर्जीवाड़े पर लगेगा ब्रेक।

कन्नौज में बदलेगा बिजली का सिस्टम, मीटर होगा डिजिटल, बिल होगा सटीक उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में…

Jolly Time Out, 3 Is A Shroud
Top StoriesSep 20, 2025

जॉली टाइम आउट, तीन एक शमशान

जॉली एलएलबी 3: एक अद्वितीय अदालती ड्रामा जॉली एलएलबी 3 में अक्षय कुमार, अरशद वारसी, सौरभ शुक्ला, अमृता…

Scroll to Top