Sports

RCB के पास 16 साल का इतिहास पलटने का मौका, होम ग्राउंड पर CSK की बादशाहत? कोहली से ‘विराट’ उम्मीद| Hindi News



CSK vs RCB Head-to-Head: IPL 2024 के आगाज में महज 2 दिन का समय है. टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में एक तरफ 5 बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स होगी. वहीं, दूसरी तरफ फैंस के दिलों पर राज करने वाली आरसीबी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई के घरेलू मैदान चेपॉक में होना है. एम चितंबरम स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच आंकड़ों की बात करें तो एमएस धोनी एंड कंपनी की बादशात नजर आती है. लेकिन आरसीबी के पास आईपीएल के पहले ही मैच में 16 साल के इतिहास को पलटने का मौका होगा. 
चेपॉक में कब हुई थी RCB की जीत? 
चेपॉक की बात करें तो आरसीबी ने आईपीएल के पहले सीजन साल 2008 में चेन्नई को घर में धूल चटाई थी. इसके बाद से अभी तक आरसीबी चेन्नई को इस मैदान पर मात देने में कामयाब नहीं हो सकी है. दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर अभी तक कुल 8 मैच खेले गए हैं, जिसमें से आरसीबी को महज एक जीत नसीब हुई जबकि 7 बार चेन्नई ने झंडा गाढ़ा है. 
कैसा है ओवरऑल रिकॉर्ड? 
आरसीबी और चेन्नई के बीच ओवरऑल रिकॉर्ड में भी येलो आर्मी का दबदबा नजर आता है. दोनों टीमों के बीच कुल 31 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 20 मैचों में चेन्नई ने जीत दर्ज की है जबकि 10 मुकाबले आरसीबी के नाम रहे. एक मुकाबला बेनतीजा साबित हुआ. हालांकि, कई बार दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर भी देखने को मिली थी. आरसीबी का सीएसके के खिलाफ बेस्ट स्कोर 218 का रहा जबकि चेन्नई ने इस टीम के खिलाफ 226 रन ठोके थे. एक दौर ऐसा भी था जब चेन्नई के खिलाफ आरसीबी महज 70 रनों पर सिमट गई थी. वहीं, चेन्नई का आरसीबी के खिलाफ सबसे कम स्कोर 82 रन का रहा. ऐसे में 22 मार्च की शाम एक बार फिर रोमांच का तीसरा डोज देखने को मिल सकता है. 
IPL 2024 के लिए दोनों टीमों के फुल स्क्वाड
CSK- एमएस धोनी (कप्तान), मोइन अली, दीपक चाहर, डेवोन कॉनवे, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, ऋतुराज गायकवाड़, राजवर्धन हंगरगेकर, रवींद्र जड़ेजा, अजय मंडल, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मिशेल सेंटनर, सिमरजीत सिंह , निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, महेश दीक्षाना, रचिन रवींद्र, शार्दुल ठाकुर, डेरिल मिचेल, समीर रिज़वी, मुस्तफिजुर रहमान, अवनीश राव अरावली.
RCB: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशाक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरन ग्रीन, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान.



Source link

You Missed

Haryana may seek CBI probe into death of former Punjab DGP Mohammad Mustafa’s son
Top StoriesOct 23, 2025

हरियाणा पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा के बेटे की मौत की जांच के लिए सीबीआई जांच की मांग कर सकता है

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार पूर्व पंजाब डीजीपी मोहम्मद मुस्तफ़ा के पुत्र, अकील अख्तर की मौत के मामले की जांच…

Scroll to Top