Sports

विराट कोहली के पास आखिरी मौका, एक चूक होते ही ये खिलाड़ी छीन लेगा टीम की कप्तानी



नई दिल्ली: विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम इस महीने एक बहुत ही बड़ी सीरीज में दक्षिण अफ्रीका का सामना करने वाली है. ये सीरीज बहुत से दिग्गज खिलाड़ियों के लिए टीम इंडिया की जर्सी में आखिरी सीरीज भी साबित हो सकती है. खासकर विराट की कप्तानी इसी सीरीज पर टिकी हुई है. बीसीसीआई पहले ही ये बात साफ कर चुका है कि एक गलती से विराट की कप्तानी को छीन लिया जाएगा. 
विराट को एक भी गलती पड़ेगी भारी
दक्षिण अफ्रीका दौरे पर सभी की नजरें विराट कोहली के ऊपर टिकी होंगी क्योंकि उनके लिए ये वनडे कप्तान के तौर पर आखिरी सीरीज भी साबित हो सकती है. माना जा रहा है कि वनडे टीम की घोषणा बाद में होगी क्योंकि सीरीज 19 जनवरी से शुरू होनी है. बतौर वनडे कप्तान विराट कोहली के भविष्य पर भी फैसला लिया जाना है. बीसीसीआई पहले ही साफ कर चुका है कि अगर टीम इंडिया के हित में इस सीरीज का फैसला नहीं जाता है तो विराट को वनडे कप्तानी से हटा दिया जाएगा. विराट पहले ही टी20 टीम की कप्तानी छोड़ चुके हैं.
ये खिलाड़ी बनेगा नया वनडे कप्तान 
भारत को दक्षिण अफ्रीका में तीन वनडे मैच खेलने हैं और अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या देश को सफेद गेंद (सीमित ओवर) फॉर्मेट में दो कप्तानों की जरूरत है, जो टीम में विचारों के टकराव का कारण बन सकता है. रोहित शर्मा पहले से ही टी20 टीम के कप्तान हैं और 2023 में होने वाले 50 ओवर के विश्व कप को देखते हुए बीसीसीआई सीमित ओवरों के फॉर्मेट में एक नया कप्तान रखने की चर्चा कर रही है. 
बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘विराट का वनडे कप्तान बरकरार रहना फिलहाल मुश्किल लग रहा है. इस साल बहुत कम मैच है इसलिए वनडे का ज्यादा महत्व नहीं है. ऐसे में इस बारे में फैसले को लेने में देरी हो सकती है.’ उन्होंने कहा, ‘इसके विरोध में हालांकि तर्क यह है कि आप एक तरह के दो फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कप्तान रखेंगे तो विचारों का टकराव होगा. ऐसे में इस फैसले से जुड़े अधिकांश लोगों को लगता है कि रोहित को यह जिम्मेदारी सौंप देनी चाहिए ताकि उन्हें 2023 से पहले टीम तैयार करने के लिए जरूरी समय मिल सके.’ 
हाल ही में बने नए टी20 कप्तान
टीम इंडिया का नया टी20 कप्तान हाल ही में दिग्गज ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा को चुना गया है. बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के ठीक बाद विराट कोहली ने इस टीम की कप्तानी छोड़ दी थी. रोहित के फैंस को लंबे समय से इस बात का इंतजार था कि वो टीम के कप्तान नियुक्त हो. अब लगातार इस बात पर चर्चा चल रही हैं कि रोहित को टी20 के बाद वनडे का भी नया कप्तान बनाया जाए.   



Source link

You Missed

J&K government to table bill ensuring equal workplace rights, night shift provision for women
Top StoriesOct 29, 2025

जम्मू-कश्मीर सरकार ने महिलाओं के लिए समान कार्यस्थल अधिकार और रात्रि शिफ्ट की व्यवस्था सुनिश्चित करने वाले विधेयक को विधानसभा में प्रस्तुत करने का निर्णय लिया है।

श्रीनगर: ओमार अब्दुल्लाह के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय कांग्रेस सरकार गुरुवार को जम्मू और कश्मीर शॉप्स और एस्टेब्लिशमेंट्स (लाइसेंसिंग,…

Scroll to Top