Mohammed Shami Replacement: 22 मार्च से आईपीएल का आगाज हो जाएगा. इस टूर्नामेंट से पहले कुछ टीमों के लिए इंजरी सवालिया निशान बनी हुई थी. कई खिलाड़ी चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हुए. इस लिस्ट में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस की टीमों के भी नाम थे. गुजरात के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. वहीं, मुंबई की तरफ से तेज गेंदबाज दिलशान मधुशंका के सामने इंजरी दीवार बन गई. अब दोनों टीमों ने इन खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है.
कौन है शमी का रिप्लेसमेंट? मोहम्मद शमी पिछले साल गजब की फॉर्म में नजर आए थे. आईपीएल 2023 में आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शमी का नाम टॉप पर था. इतना ही नहीं, उन्होंने वर्ल्ड कप में विरोधियों के परखच्चे उड़ा दिए और टॉप विकेट टेकर रहे. लेकिन इस बीच वे गंभीर चोट का शिकार हुए और हाल ही में उन्हें सर्जरी करानी पड़ी. जिसके चलते वे आईपीएल के साथ टी20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हो चुके हैं. आईपीएल में मोहम्मद शमी के स्थान पर गुजरात ने संदीप वारियर को अपने खेमें में जोड़ा है. संदीप ने साल 2021 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था और अभी तक 5 मुकाबले खेले हैं.
17 वर्षीय ने ली मधुशंका की जगह
दिलशान मधुशंका बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के दौरान इंजरी का शिकार हो गए थे. जिसके बाद वे आईपीएल से भी बाहर हो गए. मुंबई ने मधुशंका के स्थान पर साउथ अफ्रीका के 17 वर्षीय गेंदबाज क्वेना मफाका को टीम में एंट्री दी है. दोनों खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट की जानकारी आईपीएल के ऑफीशियल अकाउंट पर दी गई है.
दोनों प्लेयर्स को मिले कितने रुपये?
आईपीएल ने अपने बयान में दोनों प्लेयर्स के बारे में जानकारी दी. जिसमें लिखा गया, ‘गुजरात ने शमी के रिप्लेसमेंट के तौर पर 32 साल के संदीप वारियर को जोड़ा है. शमी ने हाल ही में एड़ी की सफल सर्जरी कराई है और रिकवर हो रहे हैं. वारियर 50 लाख के बेस प्राइज के साथ टीम के साथ जुड़े हैं. वहीं, दूसरी ओर मधुशंका चोट के चलते आगामी सीजन से बाहर हो गए. बाएं हाथ के तेज गेंदबा मफाका 50 लाख के बेस प्राइज के साथ मुंबई का हिस्सा बने हैं.’
Amit Shah targets RJD and Congress at Bihar rallies, predicts ‘massive majority’ for NDA
BETTIAH/MADHUBANI: Union Home Minister Amit Shah on Thursday addressed election rallies in Bettiah, Motihari and Madhubani as 18…

