Sports

‘इसका बदला मैं..’ केएल राहुल ने रोहित से क्यों कहा ऐसा? ससुर सुनील सेट्टी ने भी लिए मजे, वीडियो वायरल| Hindi News



IPL 2024: आईपीएल 2024 का इंतजार लगभग खत्म हो चुका है. 17वें सीजन से पहले सभी खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के साथ जुड़ चुके हैं. इस बीच प्लेयर्स के कई मजेदार वीडियो सामने आ रहे हैं. एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. जिसमें रोहित शर्मा और सुनील शेट्टी ने केएल राहुल के मजे ले लिए. यह वीडियो एक एड शूट का है जब रोहित शर्मा और सुनील शेट्टी ने केएल राहुल को साथ बैठने से रोक दिया. राहुल ने यह वीडियो अपने ऑफिशियल अकाउंट पर शेयर किया है और मजेदार पोस्ट लिखा है. 
कैसा था वीडियो?वीडियो की बात करें तो रोहित शर्मा और सुनील शेट्टी साथ बैठे नजर आ रहे हैं. बीच में राहुल आकर बैठने की कोशिश करते हैं और रोहित उन्हें रोककर बोलते हैं, ‘फैमिली डिनर चल रहा है यार.’ जिसके बाद राहुल अपने ससुर सुनील शेट्टी की ओर देखकर बोलते हैं, ‘पापा’ और दूसरी तरफ से बॉलीवुड स्टार का जवाब आता है. सुनील शेट्टी कहते हैं, ‘नो पापा, जब तक टूर्नामेंट ऑन है तब तक शर्मा जी का बेटा, मेरा बेटा.’ यह देख राहुल वहां से चले जाते हैं. 
(@klrahul) March 20, 2024

राहुल ने लिखा मजेदार पोस्ट
केएल राहुल ने वीडियो शेयर करते हुए एक्स पर मजेदार पोस्ट लिखा, ‘ये शर्मा जी का बेटा यहां भी सब ले गया. इसका बदला तो मैं जरूर लूंगा.’ फैंस इस वीडियो पर राहुल के मजे लेते नजर आए. केएल राहुल इंजरी के चलते इंग्लैंड सीरीज से बाहर हुए थे. हालांकि, आईपीएल में राहुल वापसी के लिए तैयार हैं. 
पिछले सीजन में हुए थे चोटिल
केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान हैं. टीम ने लगातार दोनों सीजन में प्लेऑफ का टिकट काटा है. लेकिन खिताबी जीत दर्ज करने में कामयाब नहीं हो सकी है. पिछले सीजन में केएल राहुल आईपीएल के बीच में चोट का शिकार हो गए थे और टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस सीजन में राहुल का बल्ले से हल्ला बोलने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं. 



Source link

You Missed

Suspected inter-state fake currency racket busted in Maharashtra; two arrested
Top StoriesNov 2, 2025

महाराष्ट्र में संदिग्ध राज्य-राज्य मुद्रा धोखाधड़ी रैकेट का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

भोपाल: महाराष्ट्र के मालेगांव शहर में दो लोगों के गिरफ्तारी के बाद एक संदिग्ध अंतरराज्यीय नकली भारतीय मुद्रा…

authorimg
Uttar PradeshNov 2, 2025

चित्रकूट में बोलेरो-रोडवेज बस की आमने-सामने टक्कर, ७ लोगों की दर्दनाक मौत, पुलिस ने शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन।

चित्रकूट जिले में दर्दनाक सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई। यह हादसा कर्वी कोतवाली क्षेत्र…

Scroll to Top