Sports

Glenn McGrath warned mumbai indians said they need to be rest bumrah in ipl 2024 | Jasprit Bumrah: ‘IPL 2024 के बीच बुमराह को रेस्ट देना जरूरी…’, टूर्नामेंट से पहले ग्लेन मैक्ग्रा ने ऐसा क्यों कहा?



Jasprit Bumrah: मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल 2024 में नए कप्तान के साथ खेलेगी. दिसंबर 2023 में हुए मिनी ऑक्शन से पहले रोहित शर्मा को हटाकर मैनेजमेंट ने हार्दिक पांड्या को कप्तानी सौंपने का फैसला  किया था. आस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने चेताया कि जसप्रीत बुमराह को सीजन में ब्रेक की जरूरत है, क्योंकि उनका गेंदबाजी एक्शन ऐसा है कि और अधिक चोटें लग सकती हैं. बता दें कि बुमराह मार्च 2023 में पीठ की ‘स्ट्रेस फ्रेक्च’ की सर्जरी कराने के बाद लंबे समय तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहे और सितंबर 2022 से पहले भी वह क्रिकेट से दूर ही थे. इस दौरान वह आस्ट्रेलिया में 2022 टी20 वर्ल्ड कप और आईपीएल 2023 में भी नहीं खेल पाये थे. 
पिछले साल की थी वापसीपिछले साल अगस्त में वापसी करने वाले बुमराह ने आयरलैंड के तीन मैच के टी20 इंटरनेशनल दौरे पर भारतीय टीम की अगुआई की. इसके बाद साल के अंत में हुए 50 ओवर के वर्ल्ड कप में 20 विकेट झटके. मैकग्रा ने कहा कि उनका गेंदबाजी एक्शन जिस तरह का है, उसे और उनके वर्कलोड को देखते हुए बुमराह को बीच में आराम की जरूरत है, क्योंकि उनकी गेंदबाजी एक्शन में काफी प्रयास की जरूरत होती है. 
ये भी पढ़ें : IPL 2024 में ऑरेंज कैप जीतने के प्रबल दावेदार हैं 5 भारतीय, पहली गेंद से ही उड़ाते हैं चौके-छक्के
चोट होने का खतरा
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व पेसर मैकग्रा ने कहा, ‘बुमराह जैसे गेंदबाज को टूर्नामेंट के बीच में आराम की जरूरत है, क्योंकि वह प्रत्येक गेंद में काफी प्रयास करता है. उसे ब्रेक की जरूरत है. अगर वह खेलता रहा तो उसके गेंदबाजी एक्शन से उस पर जो दबाव बनता है, उसे देखते हुए उसका चोटिल होना लाजमी है जो वो पहले भी होता रहा है.’ बता दें कि बुमराह मुंबई इंडियंस के सबसे अनुभवी और सफल गेंदबाज हैं. उन्होंने पिछले कई सीजन में टीम के लिए बेहद अहम भूमिका निभाई है. ऐसे में मैनेजमेंट नहीं चाहेगा कि इस बार वह किसी कारण से टूर्नामेंट से बाहर हों.
ये भी पढ़ें : ‘मुझे किंग नहीं सिर्फ विराट कहो…’, RCB अनबॉक्स इवेंट में कोहली की फैंस से खास अपील
हार्दिक करेंगे कप्तानी
मुंबई इंडियंस की आईपीएल 2024 में कप्तानी हार्दिक पांड्या करेंगे. मैनेजमेंट ने इस सीजन के लिए हुए मिनी ऑक्शन से पहले हार्दिक पांड्या को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया था. इसके साथ ही मुंबई और टूर्नामेंट के सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे रोहित शर्मा का बतौर कप्तान कार्यकाल समाप्त हुआ. रोहित ने अपनी कप्तानी में मुंबई को 5 बार IPL चैंपियन बनाया था, जिसकी बराबरी चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले आईपीएल सीजन जीतकर की. धोनी की CSK ने आईपीएल 2023 को अपने नाम कर पांचवां खिताब अपने नाम किया. वहीं, हार्दिक की बात करें तो वह अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटंस की टीम को 2022 आईपीएल चैंपियन बना चुके हैं. 2023 आईपीएल में हार्दिक की कप्तानी में ही टीम फाइनल तक पहुंची, लेकिन ट्रॉफी नहीं जीत सकी.
IPL 2024 के लिए मुंबई इंडियंस का स्क्वॉड 
हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, एन. तिलक वर्मा, टिम डेविड, विष्णु विनोद, अर्जुन तेंदुलकर, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, जसप्रीत बुमराह, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, ल्यूक वुड, रोमारियो शेफर्ड, गेराल्ड कोएत्ज़ी, श्रेयस गोपाल, नुवान तुषारा, नमन धीर, अंशुल कंबोज, मोहम्मद नबी, शिवालिक शर्मा. 
इंजर्ड और नाम वापस लेने वाली खिलाड़ी : जेसन बेहरनडॉर्फ, दिलशान मदुशंका, सूर्यकुमार यादव.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

स्वास्थ्य टिप्स: पीरियड्स से पहले वेस्ट में दर्द? इसे हल्के में न लें…हो सकती है ये बीमारी, डॉक्टर से जानें सही इलाज – उत्तर प्रदेश समाचार

आज की तेज़-तर्रार ज़िंदगी और गलत खानपान के कारण महिलाओं और लड़कियों में वेस्ट में सूजन की समस्या…

Bmtc Bus Catches Fire With 60 Passengers, All Shifted Safely In Two-Minutes
Top StoriesSep 16, 2025

बीएमटीसी बस में आग लग गई, 60 यात्रियों को दो मिनट में सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।

बेंगलुरु: बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (बीएमटीसी) के एक बस (केएए 57 एफ 4568) में आग लगने के बाद,…

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

इस्लाम में हत्या या रेप से ज्यादा बड़ा गुनाह ये काम, कभी नहीं मिलती इसकी माफी, इससे बड़ा दूसरा जुल्म नहीं

इस्लाम में शिर्क को सबसे बड़ा गुनाह माना गया है। कुरआन और हदीस साफ-साफ इसके प्रति आगाह करते…

Scroll to Top