Health

Medanta Hospital Chairman Dr Naresh Trehan AI Deepfake Video Viral Talks abut Anti Obesity Medicine FIR Registered| मेदांता हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. नरेश त्रेहन का डीपफेक वीडियो वायरल, मोटापे की दवाई की बात; FIR दर्ज कराई



Dr Naresh Trehan AI Deepfake Video Viral: जब इंडियन एक्ट्रेस रश्मिका मंधाना डीपफेक वीडियो की शिकार हुईं थीं, तब एआई तकनीक के दुष्प्रभाव के बारे में चिंता जाहिर की गई थी, लेकिन अब मेडिकल फील्ड के लोग भी इस टेक्नोलॉजी के मिसयूज से परेशान हैं. ताजा मामला मेदांता अस्पताल के चेयरमैन डॉ. नरेश त्रेहन (Dr Naresh Trehan) के साथ देखने को मिला है. दरअसल सोशल मीडिया पर भारत के इस टॉप कार्डियोलॉजिस्ट का डीपफेक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वो वेट लॉस की दवाइयों के बारे में बता रहे हैं.
पुलिस ने दर्ज की एफआईआरमामले की गंभीरता को देखते हुए गुरुग्राम की पुलिस की साइबर क्राइम यूनिट ने अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 419 और 420 के तहत केस दर्ज किया है. इस फैब्रिकेटेड वीडियो में डॉ. नरेश त्रेहन एक टीवी शो में हिस्सा ले रहे हैं और दर्शको को एंटी-ओवेसिटी मेडिसिन को रेकोमेंड कर रहे हैं.
पेशेंट को गुमराह करने की कोशिश
वीडियो वायरल होने पर मेदांता अस्पताल में मार्केटिंग के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट हरीश असवानी (Harish Aswani) ने फैब्रिकेटेड वीडियो को मीसलीडिंग बताया. उन्होंने पीटीआई से कहा, ” हमारे सीएमडी डॉ. नरेश त्रेहन का डीपफेक वीडियो में ये देखा जा सकता है कि एक खास मेडिकेशन को एन्ड्ऱॉस किया जा रहा है. डॉ. नरेश त्रेहन देश के सबसे ट्रस्टेड क्लीनीशियंस में से एक हैं, इस वीडियो से डॉ. त्रेहन और मेदांता अस्पताल के रेप्युटेश को डैमेज किया गया है. इसके अलावा, इससे उन रोगियों में अनुचित संदेह और आशंका पैदा हो सकती है जो अपनी मेडिकल की जरूरतों के लिए सटीक और विश्वसनीय जानकारी पर भरोसा करते हैं.”
क्या है डीपफेक?
‘डीपफेक’ एक टेक्नोलॉजी है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करती है और डॉक्टर का फेक तस्वीर और वीडियो बनाकर ऐसी एक्टिविटी करने की कोशिश करती है तो कभी हुई ही नहीं, यानी किसी भी वीडियो में आपकी तस्वीर लगा दी जाएगी और लोगों को लगेगा कि ये बात आपके द्वारा कही गई है. इससे किसी भी इंसान का रेप्यूटेशन डैमेज किया जा सकता है.
(इनपुट-पीटीआई)



Source link

You Missed

Supreme Court tells Centre to consider jail term for stubble burning to curb menace
Top StoriesSep 18, 2025

सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्र को धुआं फूंकने के लिए जेल की सजा का विचार करने के लिए कहा ताकि यह समस्या नियंत्रित की जा सके

अदालत ने उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और पंजाब के राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्डों में रिक्त पदों को भरने…

Scroll to Top