Uttar Pradesh

Loksabha Election 2024: पहले चरण की वोटिंग के लिए यूपी की 8 सीटों पर नामांकन आज से, कई सीटों पर प्रत्याशी तय नहीं



हाइलाइट्सपहले चरण की वोटिंग के लिए बुधवार से नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत हो गई हैउत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीट पर पहले चरण में मतदान होगालखनऊ. लोकसभा चुनाव 2024 में पहले चरण की वोटिंग के लिए बुधवार से नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत हो गई है. उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीट पर पहले चरण में मतदान होगा. लेकिन, अभी तक पहले चरण के लिए कई लोकसभा सीट से उम्मीदवारों की लिस्ट नहीं जारी हुई है. बीजेपी, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस तीनों पार्टियां इसमें पिछड़ी हुई है. पहले चरण की 8 में से 3 सीटों पर किसी भी दल ने अपने पत्ते नहीं खोले है.

सहारनपुर लोकसभा सीट से भाजपा-रालोद गठबंधन, सपा-कांग्रेस गठबंधन और बसपा ने अभी तक चुनावी मैदान में अपना उम्मीदवार नहीं उतरा है. ऐसे में सहारनपुर लोकसभा सीट के वोटर अभी भी कयास लगा रहे हैं कि कौन किस पार्टी से उम्मीदवार होगा? सहारनपुर लोकसभा सीट की तरह ही मुरादाबाद लोकसभा सीट के वोटर भी असमंजस की स्थिति में है. यहां से भी किसी भी पार्टी ने अपने उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है.

पीलीभीत पर भी प्रत्याशी तय नहींपीलीभीत VVIP लोकसभा सीट है. माना जा रहा है कि बीजेपी के मौजूदा सांसद वरुण गांधी का टिकट यहां से कटेगा और उत्तर प्रदेश सरकार के कद्दावर मंत्री जितिन प्रसाद यहां से चुनावी मैदान में उतरेंगे. लेकिन, बसपा को छोड़कर अन्य किसी भी पार्टी ने आधिकारिक रूप से अपने उम्मीदवार की घोषणा इस सीट से नहीं की है. रामपुर लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी के नेता आज़म खान का गृह जनपद है. आजम खान और उनके परिवार के कई सदस्य फिलहाल जेल में बंद है. यहां से भारतीय जनता पार्टी ने तो अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है, लेकिन कांग्रेस-सपा गठबंधन ने अभी तक उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है. बीएसपी को भी अभी उम्मीदवार का ऐलान करना है. ऐसे में यहां भी वोटरों के लिए असमंजस की स्थिति बनी हुई है.

बसपा प्रत्याशियों का इंतजारसुरक्षित सीट नगीना से भाजपा, सपा ने प्रत्याशी उतार दिए है, लेकिन अभी भी बीएसपी को अपने उम्मीदवार का ऐलान करना है. कैराना लोकसभा सीट से भी भाजपा, सपा ने अपने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है. लेकिन, बसपा का इंतजार है. मुजफ्फरनगर से भाजपा और सपा के प्रत्याशी घोषित कर दिए है, लेकिन बीएसपी को अभी भी अपने उम्मीदवार का ऐलान करना है.
.Tags: Loksabha Election 2024, Loksabha ElectionsFIRST PUBLISHED : March 20, 2024, 09:38 IST



Source link

You Missed

Who Is James Redford? Facts About Robert’s Son Who Died At 58 – Hollywood Life
HollywoodSep 16, 2025

जेम्स रेडफोर्ड कौन है? रॉबर्ट के बेटे के बारे में तथ्य जो 58 वर्ष की आयु में मर गए – हॉलीवुड लाइफ

जेम्स “जेमी” रेडफोर्ड की जिंदगी और विरासत आज भी जीवित है। फिल्म निर्माता, कार्यकर्ता और अभिनेता रॉबर्ट रेडफोर्ड…

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

लकड़ी का सूप, अनाज भी साफ, दरिद्रता भी, मॉडर्न दौर में भी कायम है परंपरा, आज भी खरीद रहे लोग, जानिए कैसे होता है तैयार।

फर्रुखाबाद में आज भी जीवित है परंपरा और संस्कृति की वो झलक जो सैकड़ों साल पुरानी है. यहां…

Scroll to Top