Sports

ऋषभ पंत की असली रूप में एंट्री, दिल्ली कैपिटल्स ने किया कप्तान का ऐलान, डेविड वॉर्नर को करेंगे रिप्लेस| Hindi News



Delhi capitals Captain: ऋषभ पंत, टीम इंडिया का वो युवा बल्लेबाज जो मौत को मात देकर अब प्रोफेशनल क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार है. साल 2022 के अंत में ऋषभ पंत एक भयावह कार हादसे का शिकार हो गए थे. गंभीर चोटों के चलते वे लंबे समय के लिए क्रिकेट से दूर हो गए. लेकिन अब आईपीएल 2024 में पंत वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. मेगा इवेंट के आगाज से पहले दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने कप्तान का ऐलान किया है. दिल्ली ने डेविड वॉर्नर को किनारे करते हुए एक बार फिर पंत के हाथों में टीम की कमान सौंप दी है. 
IPL 2023 में डेविड वॉर्नर थे कप्तानएक्सीडेंट के बाद दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल 2023 से पहले बड़ा झटका लगा था. पिछले सीजन में पंत के स्थान पर दिल्ली ने डेविड वॉर्नर को बतौर कप्तान नामित किया था. लेकिन पिछला सीजन टीम के लिए बुरे सपने की तरह साबित हुआ. टीम की तरफ से निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला था. लेकिन अब दिल्ली कैपिटल्स ने अपने आधिकारिक अकाउंट पर आगामी सीजन के लिए कप्तान की पुष्टि कर दी है. ऋषभ पंत की बतौर कप्तान टीम में वापसी हुई है. 
(@DelhiCapitals) March 19, 2024

शानदार बैटिंग करते नजर आए पंत
ऑक्शन के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली ने इस बात की पुष्टि की थी कि आईपीएल 2024 में पंत की वापसी होगी. लेकिन कयास लगाए जा रहे थे कि पंत 17वें सीजन में पूरी तरह फिट न हो पाने के चलते कप्तानी नहीं करेंगे. प्रैक्टिस सेशन के दौरान पंत की बल्लेबाजी में पुराना अंदाज देखने को मिला. अब मैदान में युवा खिलाड़ी को वापस देखने के लिए फैंस बेताब नजर आ रहे हैं.
IPL 2024 के लिए दिल्ली का पूरा स्क्वाड
दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम की सूची : ऋषभ पंत (कप्तान), प्रवीण दुबे, डेविड वार्नर , विक्की ओस्टवाल, पृथ्वी शॉ , एनरिक नॉर्टजे, अभिषेक पोरेल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल , लुंगी एनगिडी, ललित यादव, खलील अहमद , मिशेल मार्श , ईशांत शर्मा , यश ढुल, मुकेश कुमार, हैरी ब्रुक, ट्रिस्टन स्टब्स, रिकी भुई, कुमार कुशाग्र, रसिख डार, झाय रिचर्डसन, सुमित कुमार, शाई होप, स्वास्तिक छिकारा.
 



Source link

You Missed

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 3, 2025

सेहत रखें फिट, कमाई में हिट…नवंबर में उगाएं ये 5 हरे साग, देखते ही टूट पड़ते हैं लोग, ऑल टाइम फेवरेट

नवंबर महीना किसानों और बागवानों के लिए साग उगाने का सुनहरा समय होता है. थोड़ी सी मेहनत और…

AI-generated image of BJP’s Babulal Soren sparks row ahead of Jharkhand bypoll
Top StoriesNov 3, 2025

जार्कंड के उपचुनाव से पहले भाजपा के बाबूलाल सोरेन की AI द्वारा तैयार की गई तस्वीर ने विवाद पैदा कर दिया है

रांची: झारखंड के घाटसिला विधानसभा उपचुनाव से पहले भाजपा उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन के एक भ्रामक आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (एआई)…

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 3, 2025

सुबह की सैर, सेल्फी ब्रिज और चाय की चुस्की…सुल्तानपुर का नेचर पॉइंट, जहां से दिन की शुरुआत होती है मुस्कान के साथ।

सुल्तानपुर का नेचर पॉइंट: सुबह की सैर, सेल्फी ब्रिज और चाय की चुस्की सुल्तानपुर शहर में एक ऐसा…

Scroll to Top