Sports

Gujarat Titans Azmatullah Omarzai stunning spell Afghanistan vs Ireland match before ipl 2024 | AFG vs IRE: 9 रन और 4 विकेट…गुजरात टाइटंस के ऑलराउंडर ने बरपाया कहर, IPL टीमों को दी चेतावनी



Azmatullah Omarzai: अफगानिस्तान ने आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज जीत ली है. उसने 3 मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में आयरलैंड के 57 रन से हरा दिया. अफगान टीम ने पहला मैच 38 रन से जीता था. उसके बाद दूसरे मुकाबले को 10 रन से अपने नाम किया था. उसके लिए तीसरे टी20 में अजमतुल्लाह उमरजई ने कातिलाना गेंदबाजी की. उनके अलावा नवीन उल हक और इब्राहिम जादरान ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया.
जादरान ने की चौके-छक्कों की बारिशअफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी. उनकी टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट परल 155 रन बनाए. उसके लिए इब्राहिम जादरान ने 51 गेंद पर 72 रन बनाए. उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के लगाए. मोहम्मद इशाक ने 27, सेदिकुल्लाह अटल ने 19 और इजाज अहमद अहमदजई ने 10 रन बनाए. आयरलैंड के लिए मार्क अडायर, जोशुआ लिटिल, बैरी मैक्कार्थी, कर्टिस कैम्फर, गैरेथ डेलनी और बेंजामिन व्हाइट ने 1-1 विकेट लिया.
उमरजई की कातिलाना गेंदबाजी
156 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम 17.2 ओवर में 98 रन पर सिमट गई. उसके लिए कर्टिस कैम्फर ने 28 और गैरेथ डेलनी ने 21 रन बनाए. हैरी टैक्टर ने 16 रन बनाए. अफगानिस्तान के लिए उमरजई ने 4 ओवर में सिर्फ 9 रन दिए. इस दौरान उन्होंने 4 विकेट झटक लिए. उनके अलावा नवीन उल हक ने 2.2 ओवर में 10 रन देकर 3 विकेट लिए. राशिद खान ने 4 ओवर में 12 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया.
गुजरात ने उमरजई ने खरीदा
वनडे वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले अजमतुल्लाह उमरजई को गुजरात टाइटंस ने आईपीएल ऑक्शन में खरीदा था. उमरजई के लिए गुजरात ने 50 लाख रुपये में खरीदा है. उमरजई के बारे में कहा जा रहा है कि वह टीम में हार्दिक पांड्या की कमी को पूरी कर सकते हैं. उनके प्रदर्शन को देखकर कप्तान शुभमन गिल और कोच आशीष नेहरा खुश होंगे. वहीं, उमरजई ने दूसरी आईपीएल टीमों को इस बात की चेतावनी दे दी है कि उन्हें हल्के में कोई न ले.



Source link

You Missed

Modi Unveils Projects Worth Rs 8,260 Crore in Uttarakhand
Top StoriesNov 9, 2025

उत्तराखंड में 8,260 करोड़ रुपये के परियोजनाओं का अनावरण करते हुए मोदी

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उत्तराखंड में 8,260 करोड़ रुपये के परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास…

'पुरानी फोटो देखी है', राखी सावंत ने 'नेचुरल ब्यूटी' उर्वशी पर कसा तंज
Uttar PradeshNov 9, 2025

निर्भया के दोषियों को फांसी पर लटकाने वाला जल्लाद किस हालत में? सीएम योगी से क्यों लगा रहा गुहार, जानें

निर्भया केस में फांसी देने वाले जल्लाद पवन की बदहाली की कहानी मेरठ: देश के गिने-चुने जल्लादों में…

Scroll to Top