Rohit Sharma and MS Dhoni: रोहित शर्मा और एमएस धोनी, दो ऐसे खिलाड़ी जिनकी कप्तानी के चर्चे दुनियाभर में चल रहे हैं. आईपीएल का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है. इसी के साथ कप्तानी के मुद्दे ने भी तूल पकड़ लिया है. रोहित और धोनी ने टीम इंडिया के लिए ही शानदार कप्तानी नहीं की, बल्कि दोनों ने आईपीएल में अपनी-अपनी टीमों को बतौर कप्तान 5-5 खिताब दिलाए हैं. लेकिन अब जब दोनों अपनी कप्तानी के अंतिम दौर पर हैं तो पूर्व भारतीय दिग्गज गेंदबाज जहीर खान और आरपी सिंह ने दोनों को लेकर अपने विचार रख दिए हैं.
रोहित की गई कप्तानी, धोनी के बाद कौन? मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 के लिए टीम की कमान हार्दिक पांड्या को सौंप दी. हार्दिक को मुंबई ने ऑक्शन से पहले ट्रे़ड करने का फैसला किया था. लेकिन कप्तानी देने के बाद मुंबई को काफी आलोचनाओं का शिकार भी होना पड़ा. वहीं, बात करें धोनी की तो कयास लगाए जा रहे हैं कि यह उनका आखिरी सीजन है. अब सभी के जहन में सवाल है कि उनके जाने के बाद आखिरी कौन चेन्नई को आगे ले जाएगा?
क्या बोले जहीर खान?
पूर्व गेंदबाज जहीर खान ने जियो सिनेमा पर रोहित के बारे में बातचीत करते हुए कहा, ‘आप एक गेम से पहले प्लान कर सकते हैं, लेकिन बीच के गेम में क्या होगा कोई भी नहीं जानता. वह (रोहित) परिस्थितियों के अनुसार फैसले करता है. कई बार खेल से पहले वे अपने प्लान से अलग होते हैं. मुझे ऐसा लगता है कि यह उसकी ताकत है. आईपीएल में ऑन द स्पॉट फैसले लेना कप्तानों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण है. उन्होंने मुंबई के लिए काफी अच्छा किया है.’
आरपी सिंह ने रखे अपने विचार
आरपी सिंह ने धोनी और रोहित की कप्तानी के बारे में बात करते हुए कहा, ‘इन दोनों कप्तानों को काफी सफलता मिली है. दोनों के नाम 5-5 ट्रॉफी हैं. यदि वे एक ही टीम में होते तो आठ-नौ ट्रॉफियां जीत चुके होते. आने वाले सालों में मुझे कोई भी इतना खास नहीं लगता है. हो सकता है शुभमन गिल को नई पीढ़ी के कप्तान के तौर पर देखा जा सकता है.’

Tejashwi raises Bihar pitch, says ‘won’t contest’ polls without a CM face, pressuring allies
PATNA: RJD leader Tejashwi Prasad Yadav on Saturday said the Grand Alliance (GA) will not contest Bihar Assembly…