Uttar Pradesh

The leaves of this plant are a panacea for various types of diseases including migraine. – News18 हिंदी



विशाल भटनागर/मेरठ: आज के दौर में माइग्रेन से लोग काफी परेशान रहते हैं. जिसके लिए तरह-तरह की दवाइयां का भी उपयोग करते हैं लेकिन उसके बावजूद भी आराम नहीं मिलता. वहीं आयुर्वेदिक पद्धति की बात की जाए तो विभिन्न औषधि पेड़ों के माध्यम से दवाइयां बनाई जाती हैं. जिनके प्रयोग से मरीजों को काफी राहत मिलती है. कुछ इसी तरह का उल्लेख रत्ती के पौधे का भी मिलता है जो माइग्रेन सहित विभिन्न प्रकार की बीमारियों को दूर करने में काफी सहायक माना जाता है.

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में संचालित बॉटनी डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर विजय मलिक (पीएचडी बॉटनी) ने लोकल18 से खास बात करते हुए बताया कि रत्ती के पौधे की पत्तियां इंसान के लिए काफी लाभदायक होती है. अगर इसकी पत्तियों को सुबह के समय चबाए तो मुंह में किसी भी प्रकार के इंफेक्शन में काफी राहत मिलती है. साथ ही इसकी पत्तियों का ग्रीन टी के तौर पर भी उपयोग कर सकते हैं. क्योंकि इसका टेस्ट बिल्कुल मुलेठी की तरह ही होता है. इसकी पत्तियों का हम चाय बनाने में भी उपयोग कर सकते हैं. इससे बदन दर्द बुखार सर दर्द जुखाम सहित अन्य तरह की बीमारियों में राहत मिलेगी.

बीज का सिर्फ होता है मेडिसिन उपयोगरत्ती के पौधे पर आने वाले बीज का भी काफी महत्व है. इसके हर एक बीज का वजन एक जैसा होता है. मेडिसिन बनाने में भी इसके बीज का उपयोग किया जाता है. लेकिन इसे कोई भी व्यक्ति आम तौर पर उपयोग में नहीं ला सकता. क्योंकि इसके बीज में कुछ ऐसे जहरीले तत्व पाए जाते हैं. जो इंसान के लिए घातक हो सकते हैं. यानी बिना किसी एक्सपर्ट के सलाह के इसका इस्तेमाल न करें.
.Tags: Health, Local18FIRST PUBLISHED : March 19, 2024, 14:14 ISTDisclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.



Source link

You Missed

Who Is James Redford? Facts About Robert’s Son Who Died At 58 – Hollywood Life
HollywoodSep 16, 2025

जेम्स रेडफोर्ड कौन है? रॉबर्ट के बेटे के बारे में तथ्य जो 58 वर्ष की आयु में मर गए – हॉलीवुड लाइफ

जेम्स “जेमी” रेडफोर्ड की जिंदगी और विरासत आज भी जीवित है। फिल्म निर्माता, कार्यकर्ता और अभिनेता रॉबर्ट रेडफोर्ड…

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

लकड़ी का सूप, अनाज भी साफ, दरिद्रता भी, मॉडर्न दौर में भी कायम है परंपरा, आज भी खरीद रहे लोग, जानिए कैसे होता है तैयार।

फर्रुखाबाद में आज भी जीवित है परंपरा और संस्कृति की वो झलक जो सैकड़ों साल पुरानी है. यहां…

Scroll to Top