Uttar Pradesh

बेटी के ससुराल से आया फोन, खबर सुन पहुंचे मायके वाले, घर में लगा दी आग, सास-ससुर की मौत



प्रयागराज. प्रयागराज से दिल दहलाने वाली खबर है. यहां एक महिला की मौत की सूचना लगते ही परिवार वाले बौखला गए. इसके बाद उसके सुसराल पहुंचे और जमकर विवाद किया. आरोप है कि मायके वालों ने सुसराल में आग लगा दी जिसमें मृतक महिला का सास-ससुर की भी जलकर मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

प्रयागराज के मुट्ठीगंज थाना इलाके में फर्नीचर व्यापारी अंशु की केसरवानी की पत्नी 26 वर्षीय अंशिका केसरवानी की सोमवार रात परिस्थितियों में मौत हो गई. ससुराल पक्ष के लोगों ने मायके पक्ष को अंशिका जानलेवा कदम उठाने की वजह से मौत होने की जानकारी दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे मायके और ससुराल पक्ष के लोगों के बीच विवाद शुरू हो गया. इस बीच लोगों ने पुलिस को भी सूचना दे दी.

बरेली दंगे के आरोपी मौलाना तौकीर रजा के घर नोटिस चस्पा, आज कोर्ट में पेश नहीं होने पर होगी संपत्ति कुर्क

पुलिस के सामने भी हुई झड़पमौके पर पहुंची मुठ्ठीगंज थाना पुलिस के सामने भी दोनों पक्ष आपस में उलझ रहे थे. इस बीच आरोप है कि मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष के घर में आग लगा दी. घर में ही फर्नीचर की दुकान थी जिससे आग तेजी से फैल गई. पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इसके बाद तीन मंजिला घर में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. सर्च ऑपरेशन में देर रात 3:00 बजे मृतक अंशिका के ससुर राजेंद्र केसरवानी और उसकी सास शोभा केसरवानी का शव मिला.

बेटी की मौत की मिली थी सूचनापुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है. डीसीपी सिटी दीपक भूकर के मुताबिक पुलिस को रात लगभग 11:00 बजे मुट्ठीगंज थाने के नजदीक राजेंद्र केसरवानी के घर में उनकी बहू अंशिका के फांसी लगाने की सूचना मिली थी. पुलिस मौके पर पहुंची थी. आरोप है कि इस दौरान मायके पक्ष वालों ने ससुराल पक्ष के घर में आग लगा दी.

पुलिस जांच में जुटीपुलिस ने तत्काल राहत बचाव कार्य करते हुए पांच लोगों को सुरक्षित घर से बाहर निकाला था और फायर ब्रिगेड को सूचना दी थी. जिसके बाद फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन घर में फंसे होने और दम घुटने की वजह से दो लोगों की मौत हो गई. गौरतलब है कि धूमनगंज के रहने वाले सरदारी लाल की बेटी अंशिका की शादी 13 महीने पहले 23 फरवरी 2023 को फर्नीचर कारोबारी अंशु केसरवानी के साथ हुई थी. मायके पक्ष के लोगों का आरोप है कि ससुराल वाले लगातार अंशिका को प्रताड़ित कर रहे थे.
.Tags: Allahabad news, Prayag News Today, Prayagraj Crime News, UP newsFIRST PUBLISHED : March 19, 2024, 10:13 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 21, 2025

नेशनल कन्वेंशन ऑन क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स : ग्रेटर नोएडा में जुटेंगे देशभर के 12 हजार विशेषज्ञ, पेश करेंगे 2200 केस प्रेजेंटेशन

Last Updated:December 21, 2025, 15:53 ISTGreater Noida News : ग्रेटर नोएडा के जीएल बजाज कॉलेज में क्वालिटी सर्कल…

Scroll to Top