Sports

SRH टीम को मिली बैड न्यूज, संन्यास के बाद टेस्ट में श्रीलंकाई दिग्गज का यू टर्न, 2 हफ्ते तक आईपीएल से बाहर| Hindi News



IPL 2024: श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 22 मार्च से होना है. 2 टेस्ट की इस सीरीज के लिए श्रीलंका ने टीम की घोषणा कर दी है. स्क्वाड में उस खिलाड़ी का भी नाम है, जिसने पिछले साल टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. लेकिन अब यू टर्न मार लिया है. हम बात कर रहे हैं श्रीलंका के स्टार स्पिनर वानिंदु हसरंगा की. पिछले साल व्हाइट बॉल पर फोकस करने के चलते हसरंगा ने टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया था. लेकिन 7 महीने बाद ही उन्होंने इंटरनेशनल टीम में वापसी कर ली है. 
IPL के शरुआती मैचों से होंगे बाहरवानिंदु हसरंगा आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदाराबाद टीम का हिस्सा हैं. दिसंबर में ऑक्शन के दौरान 1.5 करोड़ रुपये में हैदराबाद की टीम ने उन्हें अपने खेमें में शामिल किया था. लेकिन वे शुरुआती कुछ मुकाबलों में नेशनल ड्यूटी के चलते बाहर रहेंगे. श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज 22 मार्च से लेकर 3 अप्रैल तक होनी है. ऐसे में लगभग दो हफ्तों के बाद ही हसरंगा की आईपीएल में वापसी हो सकती है. 
छोटा रहा हसरंगा का टेस्ट करियर
हसरंगा भले ही व्हाइट बॉल क्रिकेट में श्रीलंका के अहम स्पिनर हैं. लेकिन टेस्ट में उनकी फिरकी का कमाल नहीं चल सका. उन्होंने साल 2020 में अपने टेस्ट डेब्यू के बाद महज 4 ही मुकाबले खेले. उन्होंने 4 टेस्ट में 196 रन बनाने के साथ 4 विकेट भी झटके. अब देखना होगा कि संन्यास से वापसी के बाद वे लंबे प्रारूप में पैर जमाने में कामयाब हो पात हैं या नहीं. 
बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका का स्क्वाड
धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), कुसल मेंडिस (उपकप्तान), दिमुथ करुणारत्ने, निशान मदुश्का, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांडीमल, सदीरा समरविक्रमा, कामिन्दु मेंडिस, लाहिरू उदारा, वानिंदु हसरंगा, प्रभात जयसूर्या, रमेश मेंडिस , निशान पेइरिस, कसुन राजिथा, विश्व फर्नांडो, लाहिरू कुमारा, चमिका गुणसेकरा.



Source link

You Missed

Shock and glee grip Chhattisgarh village as family brings back 'dead' man after burying wrong body
Top StoriesNov 6, 2025

छत्तीसगढ़ के गाँव में गलत शव को दफनाने के बाद ‘मृत’ व्यक्ति को वापस लाने से गाँव में हड़कंप मच गया।

सूरजपुर (छत्तीसगढ़): एक हफ्ते के भीतर, 25 वर्षीय पुरुषोत्तम के जीवन में एक अनोखा घटनाक्रम घटित हुआ। उनके…

Scroll to Top