Sports

‘गार्डन में घूमने नहीं देता..’ रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस में धांसू एंट्री, सामने आया मजेदार वीडियो| Hindi News



IPL 2024: रोहित शर्मा, एक ऐसा नाम जो भारतीय फैंस के दिलों पर राज करता है. रोहित ने हर तरीके से फैंस के प्रभावित किया है, फिर चाहे बात कप्तान की हो, अच्छे इंसान की या फिर शानदार खिलाड़ी की. आईपीएल का 17वां सीजन शुरू होने को है और हिटमैन अपनी टीम मुंबई इंडियंस के साथ जुड़ चुके हैं. मुंबई में रोहित शर्मा की जोरदार एंट्री देखने को मिली. हिटमैन की एंट्री को खास बनाने के लिए मुंबई इंडियंस के ऑफिशियल अकाउंट से एक मजेदार वीडियो शेयर किया गया जो तेजी से वायरल हो रहा है. 
‘वो आ गया..’
रोहित शर्मा मैदान में अपने मजेदार डॉयलॉग्स के लिए फेमस हैं, जो अक्सर स्टंप माईक में रिकॉर्ड हो जाते हैं. रोहित का यह अंदाज फैंस को ही नहीं बल्कि टीम के खिलाड़ियों को भी काफी पसंद आता है. मुंबई ने रोहित के एक डॉयलॉग को वायरल वीडियो में निशाना बनाया है. वीडियो में दो बच्चे रोहित के बारे में बात करते दिख रहे हैं. ‘वो आ गया, जो गार्डन में घूमने नहीं देता.’ जिसके बाद रोहित शर्मा की एंट्री दिखाई जाती है. रोहित ने हाल ही में टीम के कुछ युवा खिलाड़ियों के साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, ‘गार्डन में घूमने वाले लड़के.’
(@mipaltan) March 18, 2024

इस बार हार्दिक करेंगे कप्तानी
मुंबई इंडियंस की तरफ से पिछले कुछ महीनों से कप्तानी बड़ा मुद्दा साबित हुई है. रोहित शर्मा ने टीम को एक या दो नहीं बल्कि 5 बार खिताबी जीत दिलाई है. लेकिन इसका असर आईपीएल 2024 पर नहीं देखने को मिला. मुंबई ने हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस के साथ मोटी रकम में ट्रेड किया, इसके बाद उन्हें टीम की कमान भी सौंप दी. आगामी सीजन में हार्दिक पांड्या मुंबई की कप्तानी करते नजर आएंगे. 
IPL 2024 से पहले MI में बड़ा बदलाव
आईपीएल 2024 से चंद दिनों पहले मुंबई की टीम ने अपने स्क्वाड में बदलाव किया है. तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनडोर्फ इंजरी के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर इंग्लिश गेंदबाज ल्यूक वुड को टीम में एंट्री मिली है. ल्यूक ने इंग्लैंड के लिए साल 2022 में टी20 डेब्यू किया था और अभी तक महज 5 टी20 मैच खेले हैं. मुंबई ने ल्यूक वुड को 50 लाख रुपये की राशि में खरीदा है. 



Source link

You Missed

PM Modi to launch ‘Swasth Nari, Sashakt Parivar Abhiyaan,’ Poshan Maah on September 17
Top StoriesSep 16, 2025

प्रधानमंत्री मोदी 17 सितंबर को ‘स्वस्थ नारी, शक्तिशाली परिवार अभियान’ और पोषण महीना शुरू करेंगे

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन के अवसर पर ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान’ (एसएनएसपीए) और आठवें…

Who Is James Redford? Facts About Robert’s Son Who Died At 58 – Hollywood Life
HollywoodSep 16, 2025

जेम्स रेडफोर्ड कौन है? रॉबर्ट के बेटे के बारे में तथ्य जो 58 वर्ष की आयु में मर गए – हॉलीवुड लाइफ

जेम्स “जेमी” रेडफोर्ड की जिंदगी और विरासत आज भी जीवित है। फिल्म निर्माता, कार्यकर्ता और अभिनेता रॉबर्ट रेडफोर्ड…

Scroll to Top