Uttar Pradesh

अचानक से आई झपकी और 3 लोगों को रौंद डाला, यमुना एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा



ग्रेटर नोएडाः उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे पर सोमवार को एक तेज रफ्तार कार ने तीन लोगों की टक्कर मार दी, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए. कार के ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस की पूछताछ में ड्राइवर ने बताया कि गाड़ी चलाते हुए उसे नींद आ गई और वो सो गया था, जिस वजह से तीन लोगों को उसने धक्का मार दिया. जेवर में तीन लोग यमुना एक्सप्रेस वे पर बस का इंतजार कर रहे थे.

इसी दौरान दिल्ली की एक मारुति स्विफ्ट कार ने तीनों को टक्कर मार दी. इसके बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, जहां एक की मौत हो गई. वहीं दो लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान जेवर थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर निवासी सुरेश सिंह के रूप में हुई है. सुरेश सिंह की उम्र 37 साल थी.

पुलिस ने बताया कि आरोपी ड्राइवर की पहचान राजा कुमार के रूप में हुई है, जो दिल्ली में बैंक अधिकारी है. उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 304 ए के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान ड्राइवर ने कहा कि एक्सप्रेसवे पर गाड़ी चलाते समय उसे नींद आ गई थी, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई. अधिकारी ने बताया कि आरोपी को अदालत ने जमानत दे दी है.
.Tags: Greater noida news, Yamuna ExpresswayFIRST PUBLISHED : March 18, 2024, 15:42 IST



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top