Dilshan Madushanka: मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल के 17वें सीजन में अपने अभियान की शुरुआत 24 मार्च को करेगी. उसका पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस से होगा. टूर्नामेंट की शुरुआत उससे दो दिन पहले 22 मार्च को चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होने वाले मैच से हो जाएगी. मुंबई को टूर्नामेंट से पहले एक बड़ा झटका लगा है. उसे अपने एक नए फास्ट बॉलर के बगैर शुरुआती कुछ मैचों में खेलना पड़ेगा.
बांग्लादेश में चोटिल हुए मदुशंकाखबर आई है कि श्रीलंका के युवा स्टार दिलशान मदुशंका चोटिल हो गए हैं और वह आईपीएल के शुरुआती कुछ मैचों से बाहर हो गए हैं. हालांकि, यह तय नहीं है कि वह कुछ मैचों में नहीं खेलेंगे या पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. मदुशंका बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले के दौरान चोटिल हुए हैं. वह सीरीज से बाहर हो गए हैं. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने रविवार को मदुशंका के चोट की पुष्टि की है. उसने बताया कि फास्ट बॉलर के बाएं पैर में हैमस्ट्रिंग की चोट है. वह रिहैबिलिटेशन के लिए स्वदेश लौटेंगे.
मुंबई ने ऑक्शन में लगाई थी बोली
श्रीलंका के मैनेजर महिंदा हलनगोड़ा ने कहा, “हमें उनकी चोट के बारे में रिपोर्ट रविवार की सुबह मिली है. यह नई चोट है. हमें नहीं पता कि उनको इससे उबरने में कितना समय लगेगा, लेकिन वह मेडिकल टीम की निगरानी में हाई परफॉर्मेंस सेंटर में रिहैब करेंगे.” मदुशंका को आईपीएल ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने 6.4 करोड़ रुपये में खरीदा था. उन्होंने पिछले साल के अंत में वनडे वर्ल्ड कप के दौरान शानदार गेंदबाजी की थी. उन्होंने 9 मैच में 21 विकेट झटके थे.
मुंबई के पास बॉलिंग के ऑप्शन
मुंबई इंडियंस के पास हालांकि बॉलिंग ऑप्शन की कमी नहीं है. टीम के पास जसप्रीत बुमराह, बेहरेनडॉर्फ, गेराल्ड कोएट्जी, आकाश मधवाल, अर्जुन तेंदुलकर और नुवान तुषारा जैसे फास्ट बॉलर हैं. तुषारा का एक्शन मुंबई इंडियंस के बॉलिंग कोच लसिथ मलिंगा की तरह है. उन्होंने हाल ही में कुछ टी20 लीग में घातक गेंदबाजी की है. ऐसे में उन्हें मौका मिल सकता है. दक्षिण अफ्रीका के कोएट्जी टीम के साथ तो जुड़ गए हैं, लेकिन वह हाल ही में चोटिल हुए थे. मुंबई इंडियंस की मेडिकल टीम उनके ऊपर नजर रख रही है.
Nuclear Bill ‘bulldozed’ in Parliament to help Modi restore ‘SHANTI’ with ‘once good friend’: Congress
NEW DELHI: The Congress on Saturday alleged that the SHANTI Bill was “bulldozed” in Parliament only to help…

