Sports

Harbhajan Singh may take retirement from international cricket and he can join IPL team | MS Dhoni के इस खास प्लेयर ने पूरी दुनिया को चौंकाया, अचानक लिया संन्यास का फैसला



नई दिल्ली: महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में कई मैच विनर निकले हैं, धोनी का हाथ वो पारस पत्थर है वह जिस खिलाड़ी को भी छू लेते हैं वह हीरा बन जाता है. धोनी की कप्तानी में ही एक खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन पिछले काफी दिनों से ये खिलाड़ी अपनी लय में नजर नहीं आ रहा था. ऐसे में इस खिलाड़ी ने अब रिटायरमेंट लेने का मन बना लिया है. आइए जानते हैं, इस खिलाड़ी के बारे में. 
ये खिलाड़ी ले सकता है रिटायरमेंट 
भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में काफी क्रिकेट खेली है. पीटीआई के मुताबिक हरभजन सिंह अगले हफ्ते प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से आधिकारिक रूप से संन्यास की घोषणा करेंगे और इसके बाद उनके कुछ फ्रेंचाइजी के सहयोगी स्टाफ से जुड़ने की पेशकश में से किसी एक को स्वीकार करने की उम्मीद है. हरभजन सिंह काफी दिनों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और वह बहुत ही खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. 
 
आईपीएल टीम से जुड़ेगे
पिछले आईपीएल के पहले चरण में 41 साल के हरभजन ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की ओर से कुछ मुकाबले खेले थे लेकिन लीग के यूएई चरण में एक भी मैच नहीं खेले. आईपीएल के एक सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘यह भूमिका सलाहकार, मार्गदर्शक या सलाहकार समूह का हिस्सा बनने की हो सकती है, लेकिन वह जिस फ्रेंचाइजी से बात कर रहा है वह उसके अनुभव का इस्तेमाल करना चाहती है. वह नीलामी में खिलाड़ियों को चुनने में भी फ्रेंचाइजी की मदद करने में सक्रिय भूमिका निभाएगा.’ हरभजन ने हमेशा खिलाड़ियों को निखारने में रुचि दिखाई है और एक दशक तक मुंबई इंडियंस से जुड़े रहने के दौरान बाद के वर्षों में टीम के साथ उनकी यही भूमिका थी. 
वरुण चक्रवर्ती ने की तारीफ 
आईपीएल के पिछले सत्र की खोज रहे वेंकटेश अय्यर ने इससे पहले खुलासा किया था कि हरभजन ने केकेआर की ओर से उनके एक भी मैच नहीं खेलने से पहले कुछ नेट सत्र के बाद कहा था कि वह लीग में सफल रहेंगे. पिछले साल केकेआर के साथ जुड़े रहने के दौरान हरभजन ने वरूण चक्रवर्ती का मार्गदर्शन करने में काफी समय बिताया. वरुण ने हरभजन सिंह की काफी तारीफ भी की है. यहां तक कि पिछले सत्र में केकेआर के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम और कप्तान इयोन मोर्गन ने भी टीम चयन के मामलों में हरभजन की सलाह मानी थी. सूत्र ने कहा, ‘हरभजन सत्र खत्म होने के बाद संन्यास की औपचारिक घोषणा करना चाहता है। एक फ्रेंचाइजी के साथ उसने विस्तृत बात की है जिसने काफी रुचि दिखाई है लेकिन करार की औपचारिकता पूरी होने के बाद ही वह इस बारे में बात करना पसंद करेगा.’
खतरनाक ऑफ स्पिनर हैं हरभजन 
भारत के लिए खेलने वाले दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह टर्बनेटर के नाम से फेमस रहे हैं. उनकी गेंदों को खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं था. हरभजन टर्न लेती हुई गेंदों पर बहुत ही जल्दी विकेट ले लेते थे. उन्होंने टीम इंडिया के लिए खेलते हुए 103 टेस्ट में 417 विकेट, 236 वनडे में 269 विकेट और 28 टी20 इंटरनेशनल मैच में 25 विकेट भी लिए हैं. इस दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 2 शतक भी लगाए हैं. 
 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 2, 2025

सफलता की कहानी: 10 हजार से शुरू किया, आज कमा रही लाखों! संभल की इस महिला ने ऑर्गेनिक मेकअप से बदली तकदीर

मुरादाबाद: संभल की रहने वाली पीएचडी पास महिला मोनिका ने अपनी मेहनत और लगन से वो कर दिखाया…

PM Modi 'not just scared' of Trump but 'remote controlled' by Ambani, Adani: Rahul Gandhi
Top StoriesNov 2, 2025

प्रधानमंत्री मोदी ट्रंप से नहीं बल्कि ‘अंबानी और आदानी के नियंत्रण में’ हैं: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवाओं को रील्स देखने के लिए कह रहे हैं…

RJD forced Congress to declare Tejashwi as INDIA bloc's CM candidate 'at gunpoint,' alleges PM Modi
Top StoriesNov 2, 2025

आरजेडी ने कांग्रेस को तेजस्वी को इंडिया ब्लॉक के मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित करने के लिए ‘हथियार के बल पर’ मजबूर किया है: प्रधानमंत्री मोदी

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आरा में एक चुनावी सभा के दौरान आरजेडी नेता तेजस्वी यादव…

Scroll to Top