Uttar Pradesh

UP Weather Will it rain or shine on Holi, know IMD’s update – News18 हिंदी



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अब धूप ने अपने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. दिन प्रतिदिन तापमान बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में हर कोई जानना चाह रहा है कि आखिर होली के दिन मौसम कैसा रहेगा. क्या बारिश होगी या भीषण गर्मी से लोगों को जूझना पड़ेगा? इस पर लखनऊ मौसम केंद्र का ताजा अपडेट सामने आ गया है.

लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि होली के दिन सुबह से ही तेज धूप रहेगी. मौसम एकदम साफ रहेगा. होली के दिन लोगों को गर्मी का एहसास होगा क्योंकि 25 मार्च को धूप पूरे उत्तर प्रदेश में काफी तेज रहने वाली है, जिससे होली के दिन से ही भीषण गर्मी शुरू हो सकती है. आने वाले एक-दो दिन में अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी. न्यूनतम तापमान भी बढ़ता हुआ नजर आ रहा है.

इस दिन होगी बारिश

लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि उत्तर प्रदेश में अभी बारिश का सिलसिला थमा नहीं है. 19 और 20 मार्च को बारिश होने का पूर्वानुमान है क्योंकि आंध्र प्रदेश और कर्नाटक से एक ट्रफ लाइन निकलती हुई नजर आ रही है जिससे प्रयागराज, वाराणसी समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश में 19 और 20 मार्च को बारिश होगी. इसके बाद मौसम पूरी तरह से साफ हो जाएगा और अधिकतम न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होगी. 25 मार्च को भी भीषण गर्मी रहेगी.

2022 के मुकाबले 2024 हल्का गर्म

मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि इस साल मार्च 2022 के मुकाबले हल्का गर्म है, क्योंकि 2022 में मार्च के महीने में ही प्रदेश का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था. 2022 काफी गर्म साल रहा था जबकि 2023 सामान्य रहा. इस बार का मार्च में 32 से 34 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान जाना सामान्य ही माना जा रहा है. मार्च के महीने में अमूमन अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक चला ही जाता है.

आज आपके जिले का तापमान

लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक आज लखनऊ का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. वहीं बाराबंकी, हरदोई, कानपुर शहर, कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर और वाराणसी समेत बलिया, चुर्क, बहराइच और प्रयागराज में अधिकतम तापमान 30 से 31 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 15 से 16 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. इसके अलावा फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, फुरसतगंज, अयोध्या, गाजीपुर, फतेहगढ़, बस्ती, झांसी, उरई और हमीरपुर में अधिकतम तापमान 29 से 32 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 15 से 16 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है.

बरेली से लेकर इटावा तक ऐसा रहेगा मौसम

बरेली, शाहजहांपुर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़ और बुलंदशहर का अधिकतम तापमान आज 30 से 33 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है जबकि न्यूनतम तापमान 15 से 16 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.

नोएडा और गाजियाबाद का मौसम रहेगा ऐसा

आजमगढ़, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, सहारनपुर, बाराबंकी, कन्नौज और हरदोई जैसे जिलों में अधिकतम तापमान 31 से 32 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 15 से 16 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
.Tags: Hindi news, Local18, UP WeatherFIRST PUBLISHED : March 18, 2024, 07:31 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

अब गेहूं नहीं, बोएं चुकंदर की ये खास किस्म… 100 दिन में 6 लाख मुनाफा! खेती के आगे सरकारी नौकरी भी फेल

चुकंदर की खेती से किसानों को मिल सकता है लाखों रुपये का मुनाफा शाहजहांपुर : नवंबर महीने में…

Zohran Mamdani and fellow Indian Americans make history in US local races
Top StoriesNov 5, 2025

ज़ोहरन मामदानी और अन्य भारतीय-अमेरिकियों ने अमेरिकी स्थानीय चुनावों में इतिहास रचा है।

भारतीय मूल के सिंसिनाटी के मेयर अफ़ताब पुरवल ने दूसरी बार जीत हासिल की, रिपब्लिकन कोरी बाउमैन को…

Scroll to Top