DC vs RCB Final: IPL 2024 से पहले आरसीबी की टीम ने 16 साल पुराना जख्म भर दिया है. महिला प्रीमियर लीग (WPL 2024) में स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली टीम ने दिल्ली को बुरी तरह से रौंद दिया. मैच में सिक्का दिल्ली कैपिटल्स के पक्ष में गिरा और टीम की कप्तान मेग लैनिंग ने बैटिंग करने का फैसला लिया. शानदार शुरुआत होने के बावजूद दिल्ली की टीम अपने आत्मविश्वास का शिकार हो गई. दूसरी तरफ आरसीबी ने दबाव में शानदार अंदाज में लड़ाई लड़ी.
दबाव में RCB की वापसीइस सीजन टेबल टॉपर रही दिल्ली की टीम आते ही आरसीबी पर हावी हो गई. पॉवर प्ले तक दिल्ली ने बिना विकेट खोए 64 रन बना लिए थे. सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने ताबड़तोड़ 44 रन की पारी खेली. लेकिन आरसीबी ने दबाव में हार नहीं मानी. 7वें ओवर में आरसीबी की गेंदबाज सोफी मोलिनॉक्स ने टीम को जबरदस्त वापसी कराई.
7वां ओवर बना सबसेबड़ा टर्निंग प्वाइंट
दिल्ली ने शुरुआत में मुकाबले पर शिकंजा कस लिया था. लेकिन 7वें ओवर में सोफी मोलिनॉक्स ने बाजी पलट दी. शेफाली के बाद एक ही ओवर में जेमिमा रॉड्रिग्स और एलिस कैप्सी अपने खराब शॉट का शिकार हुए. जिसके चलते दिल्ली की रन गति में मंदी देखने को मिली. इन विकेटों के बाद कप्तान स्मृति मंधाना ने अपना मास्टर प्लान अपनाया और श्रेयंका पाटिल को गेंद थमा दी.
श्रेयंका पाटिल ने झटके 4 विकेट
युवा स्पिनर श्रेयंका पाटिल कप्तान की उम्मीदों पर खरी उतरी. उन्होंने एक के बाद एक 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. दिल्ली के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार करने में भी कामयाब नहीं हो सके और पूरी टीम महज 113 रन के स्कोर पर सिमट गई. जवाबी कार्यवाही में एलिस पेरी (35*), स्मृति मंधाना (31) और सोफी डिवाइन (31) रन की पारी को अंजाम दिया.
Bihar BJP retains caste logic, makes veteran Sanjay Saraogi new president
PATNA: A day after Bihar minister and five-time MLA Nitin Nabin was appointed BJP’s national working president, the…

