WPL Prize Money: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने महिला प्रीमियर लीग के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को हरा दिया. इस जीत के साथ ही उसने पहली बार खिताब अपने नाम कर लिया. आरसीबी फ्रेंचाइजी के खाते में पहली बार कोई ट्रॉफी गई है. मेंस टीम 2008 से अब तक टाइटल जीतने में नाकाम रही है. चैंपियन बनने के बाद स्मृति मंधाना की टीम पर पैसों की बारिश हुई है. वहीं, फाइनल में हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स को भारी नुकसान हुआ है.
आरसीबी को मिले 6 करोड़ रुपयेआरसीबी को जीत के बाद प्राइज मनी में 6 करोड़ रुपये मिले हैं. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स को 3 करोड़ रुपये से संतोष करना पड़ा. उसने पिछली बार भी फाइनल तक जगह बनाई थी, लेकिन टीम को तब मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. इस बार दिल्ली के फॉर्म को देखकर ऐसा लग रहा था कि वह चैंपियन बन जाएगी. हालांकि, ऐसा नहीं हुआ. आरसीबी ने नॉकआउट मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट को जीत लिया.
श्रेयंका पाटिल को मिले 10 लाख रुपये
आरसीबी की श्रेयंका पाटिल को पर्पल कैप और एलिस पैरी को ऑरेंज कैप मिला. श्रेयंका ने सबसे ज्यादा 13 विकेट लिए. एलिस पैरी ने 347 रन बनाकर ऑरेंज कैप पर कब्जा किया. दोनों खिलाड़ियों को 5-5 करोड़ रुपये मिले. यूपी वॉरियर्स की दीप्ति शर्मा मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर बनीं. उन्हें 5 लाख रुपये मिले. वहीं, श्रेयंका को इमर्जिंग प्लेयर का भी अवॉर्ड मिला. इसके लिए भी उन्हें 5 लाख रुपये मिले. इस तरह उन्हें कुल 10 लाख रुपये मिले. मैच में 3 विकेट लेने वाली आरसीबी की सोफी मोलिनॉक्स को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला.
मैच में क्या हुआ?
दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी. उनकी टीम 18.3 ओवर में 113 रन पर सिमट गई. जवाब में आरसीबी ने 19.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाकर मैच और टूर्नामेंट को जीत लिया. आरसीबी के लिए श्रेयंका पाटिल ने 4 और सोफी मोलिनॉक्स ने 3 विकेट लिए. एलिस पैरी 35 रन बनाकर नॉट आउट रहीं. स्मृति मंधाना ने 32 रन बनाए.
Monorail train tilts in Mumbai during test run; no passengers inside
MUMBAI: A monorail train tilted during a test run at Wadala depot in Mumbai on Wednesday morning, officials…

