Uttar Pradesh

There is a lot of demand for saffron gulal and Yogi Modi Pichkari this Holi, know the price and location – News18 हिंदी



रजत भटृ/गोरखपुर: होली आते ही गुलाल और पिचकारियों से पूरा बाजार भर जाता है. रंग-बिरंगे गुलाल और पिचकारियों की डिमांड इस कदर बढ़ जाती है कि कई बार मार्केट में इसकी शॉर्टेज भी हो जाती है. लेकिन इस बार गोरखपुर के बाजार में खास दो तरह के ऐसे पिचकारी आए हैं. जिनकी इतनी डिमांड है कि, बाजारों में यह खूब देखे जा रहे हैं. इस बार योगी मोदी पिचकारी के साथ बीजेपी वाली पिचकारी और भगवा कलर के गुलाल की इतनी डिमांड है कि मार्केट में इस बार यह खूब बेचे जा रहा है. खास करके इस बार बच्चों में योगी मोदी पिचकारी की खूब डिमांड है.

दरअसल इस बार बाजार में पिचकारी कई वैरायटी के लाए गए है. लेकिन बाजार में बीजेपी पिचकारी और योगी, मोदी पिचकारी की सबसे ज्यादा डिमांड है. जिस पिचकारी पर योगी, मोदी की फोटो छपी है. वह एक टैंकर पिचकारी है. जिसमें लगभग 2 लीटर से 3 लीटर पानी और कलर मिक्स हो जाएगा. वह हाथ में गन लेकर उसे चलाया जाएगा. यह पिचकारी 150 से 200 की है. वहीं दूसरी पिचकारी जिस पर सिर्फ बीजेपी लिखा है. वह 50 से लेकर 100 की है. इन दोनों पिचकारियों की खूब डिमांड है. साथ ही गुलाल मे भगवा कलर के गुलाल की डिमांड सबसे ज्यादा है.

डबल इंजन की सरकारबाजार में इस बार जिन दो पिचकारियों की सबसे ज्यादा डिमांड है. उस पर योगी, मोदी की फोटो के साथ नीचे लिखा हुआ है ‘डबल इंजन की सरकार’ इसी टैगलाइन के साथ पिचकारी बाजार में खूब बिक रही है. वही घंटाघर के कटरे में पिचकारी की दुकान पर पहुंचने के बाद, हमारी मुलाकात दीपक से हुई वह बताते हैं कि, इस बार भगवा कलर के गुलाल की भी खूब डिमांड है और बाजार में वो शॉर्टेज है. इसके साथ योगी मोदी पिचकारी की बच्चों में खूब डिमांड है. इसके अलावा कुछ अलग पिचकारी भी है. जैसे सिलेंडर जो 1200 का है. गुलाल गन 1 हजार का और भी कई ऐसी पिचकारी डिमांड में है.
.Tags: Holi, Local18FIRST PUBLISHED : March 17, 2024, 17:14 IST



Source link

You Missed

Samajwadi Party's Azam Khan gets bail in land grab case, to walk free after 23 months in jail
Top StoriesSep 18, 2025

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष आजम खान को जमीन अधिग्रहण मामले में जमानत मिली, जेल से 23 महीने बाद आजाद होंगे

कानूनी मामलों से घिरे सपा नेता आजम खान के खिलाफ एक शिकायत दर्ज की गई थी, जिसमें आरोप…

Yogi Adityanath hails GST cuts as PM Modi’s 'Diwali gift' to nation
Top StoriesSep 18, 2025

योगी आदित्यनाथ ने जीएसटी में कटौती को प्रधानमंत्री मोदी का ‘दिवाली का उपहार’ के रूप में पूरे देश को दिया।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने कृषि उपकरणों पर कर कम या हटा दिया है,…

Scroll to Top