Sports

IPL 2024 के लिए KKR से जुड़े श्रेयस अय्यर, फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर दिए रिएक्शंस



Shreyas Iyer: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान श्रेयस अय्यर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इस सीजन से पहले टीम के साथ प्रैक्टिस कैंप से जुड़ गए हैं. श्रेयस अय्यर का पीठ से जुड़ी परेशानियों के कारण टूर्नामेंट के शुरुआती मैचों में खेलना संदिग्ध लग रहा था. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने श्रेयस अय्यर के शहर में पहुंचने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जारी की हैं. 29 वर्षीय श्रेयस अय्यर पीठ के ऑपरेशन के कारण पिछले साल आईपीएल में नहीं खेल पाए थे. अय्यर ने सितंबर 2023 में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की थी, लेकिन पीठ दर्द उन्हें परेशान करता रहा.
IPL 2024 के लिए KKR से जुड़े श्रेयस अय्यरश्रेयस अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच में खेले थे, लेकिन इसके बाद उनकी पीठ में दर्द होने लग गया था. उन्हें बाकी बचे तीन टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया था. श्रेयस अय्यर मुंबई की तरफ से रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में नहीं खेल पाए थे,लेकिन सेमीफाइनल और फाइनल में वह टीम का हिस्सा थे. विदर्भ के खिलाफ फाइनल में वह पीठ दर्द से परेशान रहे. इस कारण वह मैच के अंतिम दो दिन मैदान पर नहीं उतरे. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम आईपीएल में अपना पहला मैच 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ईडन गार्डंस में खेलेगी.
 (@KKRiders) March 17, 2024

 (@ParvCryEmoji) March 17, 2024

 (@KKR_Galaxy) March 17, 2024

 (@BhavithGowda9) March 17, 2024

 (@Laksh__tweets) March 17, 2024

कोलकाता नाइट राइडर्स में खतरनाक प्लेयर्स मौजूद 
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम में कप्तान श्रेयस अय्यर, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, मिचेल स्टार्क, रिंकू सिंह, फिल साल्ट, नीतीश राणा, रहमानुलाह गुरबाज वेंटकेश अय्यर जैसे टी20 के स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टीम ने अभी तक 2 बार आईपीएल का खिताब जीता है. गौतम गंभीर ने कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को 2012 और 2014 में चैम्पियन बनाया था. गौतम गंभीर एक बार फिर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम के साथ जुड़ गए हैं. गौतम गंभीर को IPL 2024 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) फ्रेंचाइजी ने अपना मेंटॉर बनाया है. 
गौतम गंभीर टीम के मेंटॉर
गौतम गंभीर ने IPL 2022 और IPL 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम में मेंटॉर की भूमिका निभाई थी. गौतम गंभीर ने साल 2011 से लेकर 2017 तक कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की कप्तानी की थी. साल 2017 के बाद गौतम गंभीर और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के रास्ते अलग हो गए थे, लेकिन अब गौतम गंभीर की 7 साल बाद एक बार फिर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम में वापसी हुई है. बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम में मेंटॉर बनकर गौतम गंभीर कोच चंद्रकांत पंडित और कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ काम करेंगे.



Source link

You Missed

UP forms SIT to crack Rs 425-crore codeine cough syrup smuggling racket
Top StoriesDec 9, 2025

उत्तर प्रदेश ने 425 करोड़ रुपये के कोडीन की खांसी की दवा तस्करी के जालसाजी मामले को सुलझाने के लिए एसआईटी गठित की है।

अवम का सच के अनुसार, उत्तर प्रदेश में दवा तस्करी के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की…

Scroll to Top