Sports

Watch Video Gautam Gambhir first speech in KKR IPL 2024 says no senior-junior here we have only one mission | Watch: ‘यहां कोई सीनियर-जूनियर नहीं…हमारा एक ही मिशन’, IPL से पहले गौतम गंभीर ने KKR में भरा जोश



Gautam Gambhir: कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) की टीम आईपीएल के 17वें सीजन में अपने अभियान की शुरुआत 23 मार्च को करेगी. उससे एक दिन पहले आईपीएल का आगाज होगा. डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच होगा. कोलकाता की टीम अगले दिन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उतरेगी. उसकी नजर जीत से शुरू करने पर होगी. केकेआर ने टीम में कई बदलाव किए हैं. उसने अपने पूर्व कप्तान गौतम गंभीर को मेंटर भी बनाया है. गंभीर ने 2012 और 2014 में टीम को चैंपियन बनाया था.
गंभीर की जबरदस्त स्पीचगंभीर इससे पहले दो सीजन तक लखनऊ सुपर जाएंट्स के मेंटर थे. उन्होंने केकेआर में नई भूमिका में वापसी की है. गंभीर ने आते ही खिलाड़ियों में जोश भरने का काम शुरू कर दिया है. उन्होंने पहले ट्रेनिंग सेशन में जबरदस्त स्पीच दी है. गंभीर ने खिलाड़ियों से कहा है कि टीम में कोई सीनियर-जूनियर नहीं है. सबका एक ही मिशन टीम को चैंपियन बनाना है. गंभीर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
गंभीर ने दी टीम को गारंटी
गंभीर ने ट्रेनिंग सेशन के दौरान खिलाड़ियों से कहा, “आप सभी एक सफल फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. आपको यह सुनिश्चित करना है कि आप उसी तरह ट्रेनिंग करें, उसी तरह खेलें और उसी तरह का एटीड्यूड रखें. एक बात की मैं जो गारंटी दूंगा वह है खिलाड़ियों को पूरी तरह से आजादी देना. यह काफी जरूरी है. जो मेरे साथ खेलें हैं, वह इस बात को जानते हैं कि इस टीम में सबके साथ समान व्यवहार किया जाएगा. कोई सीनियर-जूनियर नहीं है.”
हमें टीम को चैंपियन बनाना है: गंभीर
गंभीर ने आगे अपने खिलाड़ियों से कहा, “हमारा सिर्फ एक ही मिशन है टीम को चैंपियन बनाना. हमें उसे ही फॉलो करना है. हमें कड़ी मेहनत करनी है और 26 मई को फाइनल (संभावित तारीख) में खेलना है. उस चीज की तैयारी 23 मार्च से नहीं बल्कि आज से ही शुरू हो रही है. हम एक मकसद लेकर आगे बढ़ेंगे और डटकर मुकाबला करेंगे. मुझे पूरी उम्मीद है कि इसमें हमें सफलता मिलेगी. आपको मैं सुनिश्चित करता हूं कि सपोर्ट स्टाफ आपके प्रति पूरा ईमानदार रहेगा. हम हमसे कभी और कहीं भी सवाल पूछ सकते हैं.”
 
Guru Gautam Gambhir’s first speech pic.twitter.com/muE7xXixml
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) March 16, 2024
 
केकेआर का पूरा स्क्वाड
श्रेयस अय्यर (कप्तान), मनीष पांडे, रिंकू सिंह, शाकिब हुसैन, नीतीश राणा, रमनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शेरफेन रदरफोर्ड, अंगक्रिश रघुवंशी, केएस भरत, फिलिप सॉल्ट, रहमनुल्लाह गुरबाज, वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया, दुष्मंथा चमीरा, वरुण चक्रवर्ती, मिचेल स्टार्क, मुजीब उर रहमान, हर्षित राणा, सुयश शर्मा।




Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 21, 2025

सिलबट्टा चटनी: मिक्सी हार गई… देसी स्वाद में फिर जीता ‘सिलबट्टा’, देसी चटनी का असली सुपरस्टार, स्वाद ही नहीं, देता है सेहत भी

भारतीय रसोई की पहचान: सिलबट्टे की चटनी भले ही आज के आधुनिक किचन में मिक्सर-ग्राइंडर आम हो गए…

Mamata Banerjee Accuses Centre of Taking Credit for GST Rate Cut
Top StoriesSep 21, 2025

ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर जीएसटी दर की कटौती का श्रेय लेने का आरोप लगाया है।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को दावा किया कि केंद्र सरकार ने जीएसटी दरों…

Scroll to Top