Sports

shadab khan takes stunning catch to dismiss babar azam psl 2024 eliminator Peshawar Zalmi vs Islamabad United | WATCH: शादाब खान ने शानदार कैच लपक सबको किया ‘शॉक’, बल्लेबाज बाबर आजम को भी नहीं हुआ यकीन



Shadab Khan Catch Video: पाकिस्तान सुपर लीग 2024 का दूसरा एलिमिनेटर मैच बाबर आजम की कप्तानी वाली पेशावर जाल्मी और शादाब खान की कप्तानी वाली इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच खेला गया. इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पेशावर जाल्मी को ओपनर बाबर आजम और सैम अयूब ने तेज तर्रार शुरुआत दिलाई. इस बीच बाबर आजम को आउट करने के लिए विरोधी टीम के कप्तान शादाब खान ने ऐसा जबरदस्त कैच लपका की गेंदबाज, फील्डर्स और अंपायर से लेकर बल्लेबाज तक सब दंग रह गए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
शादाब का शानदार कैच
पेशावर जाल्मी की बल्लेबाजी के दौरान  नसीम शाह के ओवर में शादाब खान ने गजब का कैच लपककर सबके होश उड़ा दिए. ओवर की चौथी गेंद पर बाबर आजम ने मिड ऑफ के ऊपर से बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया, लेकिन शादाब खान ने चीते जैसी फुर्ती दिखाते हुए सुपरमैन की तरह हवा में उछलकर कैच लपक लिया. इस शदनार कैच को देख एक बार तो बाबर अजाम भी यकीन नहीं कर पाए. इस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) March 16, 2024
25 रन बनाकर आउट हुए बाबर
बाबर आजम इस एलिमिनेटर मैच में 22 गेंदों का सामना करते हुए 25 रन बनाकर आउट हुए. इस पारी में उनके बल्ले से 2 चौके और 1 छक्का भी निकला. बता दें कि बाबर आजम ने इस टूर्नामेंट में गजब की बल्लेबाजी दिखाई है. उन्होंने इस मैच को मिलाकर 11 मुकाबले खेलते हुए 569 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 1 शतक और 5 अर्धशतक भी जमाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 111 रन है. वह मौजूदा टूर्नामेंट के टॉप रन स्कोरर भी हैं.
अयूब ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
पेशावर जाल्मी के युवा ओपनर बल्लेबाज सैम अयूब ने गजब का प्रदर्शन करते हुए 73 रन की ताबड़तोड़ पारी खेल दी. उन्होंने इतने रन बनाने के लिए 44 गेंदों का सामना किया। इस पारी में उनके बल्ले से 6 चौके और 4 छक्के भी शामिल रहे. उन्होंने बाबर आजम के साथ पहले विकेट के लिए 72 रन की पार्टनरशिप की. इस मैच से पहले सैम अयूब ने 10 मैचों में 272 रन बनाए हैं.



Source link

You Missed

African female cheetah Dheera joins male coalition at MP's Gandhi Sagar Wildlife Sanctuary
Top StoriesSep 17, 2025

अफ़्रीकी महिला चीता धीरा एमपी के गांधी सागर वन्यजीव अभयारण्य में पुरुष गठबंधन में शामिल हुई।

भोपाल: मध्य प्रदेश के पश्चिमी भाग में गांधी सागर वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी को भारत में अफ्रीकी चीतों का दूसरा…

Centre unveils draft Civil Drones Bill 2025 with stricter rules, jail terms up to three years
Top StoriesSep 17, 2025

केंद्र ने 2025 के नागरिक ड्रोन बिल का मसौदा जारी किया, जिसमें कठोर नियम और तीन साल तक की जेल की सजा शामिल है

नई नियमावली के अनुसार, डीजीसीए के महानिदेशक या उनके द्वारा अधिकृत किसी भी व्यक्ति या पुलिस थाने के…

Assam IAS officer Nupur Bora arrested for assets 400 times her known income; Rs 2 crore seized
Top StoriesSep 17, 2025

असम की आईएएस अधिकारी नुपुर बोरा को संपत्ति के मामले में गिरफ्तार किया गया, जो उनके ज्ञात आय से 400 गुना अधिक है; 2 करोड़ रुपये जब्त

गुवाहाटी: असम सिविल सेवा अधिकारी नुपुर बोरा को उनकी ज्ञात आय के अनुपात में उनके पास मौजूद संपत्ति…

Scroll to Top