Rajasthan Royals IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल के 17वें सीजन में अपने अभियान की शुरुआत 24 मार्च को लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ करेगी. 2008 में चैंपियन बनने वाली इस टीम की कमान विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के हाथों में है. उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को 2022 में फाइनल तक पहुंचाया था. तब गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार मिली थी. राजस्थान ने इस बार सीजन के लिए टीम में कई अहम बदलाव किए हैं. भारत के पूर्व ओपनर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने आईपीएल शुरू होने से पहले राजस्थान की प्लेइंग-11 को लेकर भविष्यवाणी की है.
क्या तीन स्पिनर्स के साथ उतरेगी राजस्थान की टीम?आकाश चोपड़ा का कहना है कि राजस्थान की टीम अपने घरेलू मैदान सवाई मानसिंह स्टेडियम में तीन स्पिनरों के साथ उतर सकती है. सैमसन की टीम पिछले साल प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई थी. वह पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर रही थी. आईपीएल 2024 के ऑक्शन में रोवमन पॉवेल, टॉम कोहलर कैडमोर और नांद्रे बर्गर जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया है.
ये चार विदेशी टीम में हो सकते हैं शामिल
आकाश चोपड़ा ने कहा कि अगर टीम एक विदेशी गेंदबाज के साथ उतरना चाहेगी तो वह ट्रेंट बोल्ट या नांद्रे बर्गर के साथ उतर सकती है. ऐसे में टीम के पास तीन विदेशी बल्लेबाजों को रखने का अवसर मिलेगा. वह रोवमन पॉवेल, शिमरॉन हेटमायर और जोस बटलर को मैदान पर उतार सकती है. ”
आवेश खान का खेलना तय!
पूर्व ओपनर ने कहा, ”टीम में दो स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल हैं. फ्रेंचाइजी ने आवेश खान को लिया है. ऐसे में वह टीम का हिस्सा होंगे. कुलदीप सेन, नवदीप सैनी और संदीप शर्मा टीम के पास विकल्प हैं.” चोपड़ा के मुताबिक, एडम जम्पा एक बेहतर विकल्प हो सकते हैं. ऐसे में टीम तीन स्पिनरों के साथ मैदान पर उतर सकती है.
आकाश चोपड़ा द्वारा चुनी गई राजस्थान की प्लेइंग-11
यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, रोवमन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, आवेश खान, ट्रेंट बोल्ट.
No confusion over CM face, says Tejashwi
PATNA: RJD leader Tejashwi Prasad Yadav on Tuesday dismissed speculation over the INDIA Bloc’s chief ministerial face in…