Will IPL second phase to be shift from india?: IPL 2024 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है. पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की भिड़ंत होनी है. लोकसभा चुनावों के चलते BCCI ने इसके पहले फेज के मुकाबलों का ऐलान किया है, जो 7 अप्रैल तक होने है. अब जब चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है, जोकि 19 अप्रैल से शुरू होने वाले हैं. इसके बाद BCCI आईपीएल के दूसरे फेज को लेकर बड़ा फैसला ले सकता है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि IPL के दूसरे फेज को भारत से बाहर कराया जा सकता है.
BCCI ले सकता है फैसलाभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) यूएई में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दूसरे फेज का आयोजन करने का ऐलान कर सकता है.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई के कुछ अधिकारी आईपीएल के दूसरे फेज को गल्फ देश में शिफ्ट करने की संभावना तलाशने के लिए यूएई में हैं. आम चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद यह बड़ा फैसला BCCI ले सकता है. भारतीय चुनाव आयोग ने इलेक्शन की तारीखों का ऐलान करते हुए बताया कि 19 अप्रैल को पहले फेज की वोटिंग होनी है.
PM interacts with students aboard cruise ship on river Brahmaputra in Assam
GUWAHATI: Prime Minister Narendra Modi on Sunday morning set sail on river Brahmaputra on a cruise ship, as…

