Sports

IPL 2024 commentary panel announced Steve Smith Michael Clarke Ravi Shastri Sunil Gavaskar Stuart Broad | IPL 2024: कभी धोनी की जगह बने थे कप्तान, अब करेंगे ‘नया काम’, आईपीएल में इस तरह वापसी करेंगे स्टीव स्मिथ



IPL 2024 Steve Smith: आईपीएल के 17वें सीजन का आगाज 22 मार्च को होगा. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाले ओपनिंग मैच में डिफेंडिंग चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) से होगा. टूर्नामेंट में जीतनी चर्चा खिलाड़ियों और फ्रेंचाइजियों की होती है उतनी कमेंटेटर्स की भी. इस बार भी कमेंट्री के दौरान कई दिग्गज अपने विचार रखेंगे. आईपीएल के लिए चुनी गई कमेंट्री पैनल में एक नाम की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ टूर्नामेंट में कमेंट्री करते नजर आएंगे.
स्मिथ और ब्रॉड करेंगे कमेंट्री
ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने आईपीएल के लिए अपनी कमेंट्री पैनल की लिस्ट जारी कर दी है. उसने स्टीव स्मिथ को भी इसके लिए तैयार करा लिया है. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज के अलावा उनके प्रतिद्वंद्वी रहे इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड भी कमेंट्री करते नजर आएंगे. ब्रॉड को कभी आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला. वहीं, स्मिथ कई टीमों के लिए खेल चुके हैं. वह इस बार ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे.
धोनी की जगह बने थे कप्तान
स्मिथ ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (2010), कोच्चि टस्कर्स केरला (2011), पुणे वॉरियर्स इंडिया (2012-2013), राजस्थान रॉयल्स (2014–2015, 2019–2020), राइजिंग पुणे सुपर जाएंट्स (2016–2017) और दिल्ली कैपिटल्स (2021) की टीम के सदस्य रह चुके हैं. स्मिथ को 2017 में महेंद्र सिंह धोनी की जगह राइजिंग पुणे सुपर जाएंट्स टीम का कप्तान बनाया गया था. उसके बाद काफी विवाद हुआ. हालांकि, उन्होंने टीम को फाइनल तक पहुंचाया था. स्मिथ 2022 से आईपीएल में नहीं खेले हैं.
कमेंट्री पैनल में अन्य दिग्गज भी शामिल
अंग्रेजी: सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री, ब्रायन लारा, स्टीव स्मिथ, स्टुअर्ट ब्रॉड, डेल स्टेन, जैक्स कैलिस, टॉम मूडी, पॉल कॉलिंगवुड, मैथ्यू हेडन, केविन पीटरसन, माइकल क्लार्क, संजय मांजरेकर, एरॉन फिंच, इयान बिशप, निक नाइट, साइमन कैटिच, डैनी मॉरिसन, क्रिस मॉरिस, सैमुअल बद्री, केटी मार्टिन, ग्रीम स्वान , दीप दासगुप्ता, हर्षा भोगले, मपुमेलेलो मबांगवा, अंजुम चोपड़ा, मुरली कार्तिक, डब्ल्यूवी रमन, नताली जर्मनोस, डेरेन गंगा, मार्क हॉवर्ड, रोहन गावस्कर।
हिंदी: हरभजन सिंह, इरफान पठान, अंबाती रायुडू, रवि शास्त्री, सुनील गावस्कर, वरुण एरॉन, मिताली राज, मोहम्मद कैफ, संजय मांजरेकर, इमरान ताहिर, वसीम जाफर, गुरकीरत मान, उन्मुक्त चंद, विवेक राजदान, रजत भाटिया, दीप दासगुप्ता, रमन भनोट , पदमजीत सहरावत, जतिन सप्रू।



Source link

You Missed

Ahmedabad Diary | BJP set for makeover under new state chief
Top StoriesNov 4, 2025

अहमदाबाद डायरी | भाजपा के लिए नए राज्य अध्यक्ष के नेतृत्व में पुनर्वास की तैयारी

गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष जगदीश विश्वकर्मा ने नेपोटिज्म की पुरानी चेन तोड़कर एक नया ‘संवेदनशीलता आधारित’ प्रणाली शुरू…

Scroll to Top