Uttar Pradesh

From this day, there will be 24 hours darshan of Lord Ram. Trust has prepared the outline – News18 हिंदी



सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या: भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब जन्मोत्सव को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है. भगवान राम लला के जन्मोत्सव के दरमियान मंदिर का पट 24 घंटे खुला रहेग. इतना ही नहीं आगामी तीन दिनों तक 24 घंटे प्रभु राम राम भक्तों को दर्शन देते रहेंगे. सिर्फ भगवान के भोग और श्रृंगार के लिए कपाट को बंद किया जाएगा. राम मंदिर ट्रस्ट इसके लिए तैयारी कर रहा है. इसके साथ ही जिला प्रशासन अयोध्या आने वाले राम भक्तों को बेहतर सुविधा देने के लिए भी तैयारी अभी से शुरू कर दिया है.

बीते दिनों अयोध्या दौरे पर आए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आने वाले रामनवमी को लेकर वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की थी. उस बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया कि आगामी रामनवमी में लगभग 50 लाख से ज्यादा राम भक्त के आने की संभावना है. ऐसे में राम भक्तों को आराध्या का दर्शन आसानी से हो सके किसी प्रकार का उनको कोई दिक्कत ना हो इसको लेकर अब रामनवमी से लेकर अगले तीन दिनों तक 24 घंटे प्रभु राम का दरबार राम भक्तों के लिए खुला रहेगा.

राम मंदिर में बढ़ाया जाएगा दर्शन का समयमंडलायुक्त गौरव दयाल की माने तो भगवान राम लला के पट भगवान राम की जन्मोत्सव के दरमियान तीन दिन तक खुले रहेंगे. इस दरमियान कुछ समय के लिए भगवान के श्रृंगार और भोग आरती के लिए कपाट बंद किया जाएगा. इसके अलावा स्पेशल ड्यूटी लगाई जाएगी ताकि श्रद्धालुओं का दर्शन अनवरत चलता रहे. गौरव दयाल ने बताया कि वर्तमान में सुबह 6:30 बजे भगवान के पट आम श्रद्धालु के लिए खुलता है और 9:30 बजे रात तक खुले रहते हैं. अब इस व्यवस्था में बदलाव किया जाएगा. तीन दिन के लिए जन्मोत्सव को लेकर विशेष तैयारी की जाएगी. इसमें श्रद्धालुओं के सुविधा को ध्यान में रखते हुए होल्डिंग एरिया और रेलिंग का निर्माण कराया जा रहा है.
.Tags: Local18, Ram Mandir, Ram Mandir ayodhyaFIRST PUBLISHED : March 16, 2024, 11:49 IST



Source link

You Missed

UP woman claims convicted rapist is her boyfriend, says she was forced to lie in court
मुंगेर यूनिवर्सिटी के PG एडमिशन की डेडलाइन बढ़ी, जानें नया शेड्यूल
Uttar PradeshNov 1, 2025

दुधवा नेशनल पार्क में सैलानियों के लिए खोल दिए गए द्वार, वन मंत्री ने किया उद्घाटन, पहली शिफ्ट में निशुल्क जंगल सफारी का आयोजन किया गया।

दुधवा नेशनल पार्क सैलानियों के लिए खुला, वन मंत्री ने किया शुभारंभ उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले…

Day is not far when every corner of Chhattisgarh, India will be free from Maoists: Modi
Top StoriesNov 1, 2025

छत्तीसगढ़ के हर कोने से माओवादियों को मुक्त करने का दिन दूर नहीं है: मोदी

रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि गुरिल्ला हमलावरों से प्रभावित जिलों की संख्या 11 वर्षों…

Scroll to Top