Uttar Pradesh

Gold silver price today in varanasi 16 march 2024 gold rate constant and silver  rate 77000 rupee – News18 हिंदी



अभिषेक जायसवाल/वाराणसी: होली रंगों का त्योहार है. इस त्योहार से पहले सोना चांदी के खरीदारों के लिए अच्छी खबर है.लगातार उतार चढ़ाव के बाद अब सर्राफा बाजार में सोने चांदी की कीमत ठहर गई है. यूपी के वाराणसी में शनिवार (16 मार्च) को सोने के कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ. वहीं बाजार में चांदी का भाव भी स्थिर रहा.बताते चलें कि सोने चांदी की कीमत हर दिन टैक्स,उत्पाद शुल्क के कारण घटता बढ़ता रहता है.

वाराणसी के सर्राफा बाजार में 16 मार्च को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव कीमत 60750 रुपये रहा. 15 मार्च को भी इसकी यही कीमत थी.वहीं 14 मार्च को इसका भाव 60500 रुपये था.इसके पहले 13 मार्च को इसकी कीमत 60900 रुपये थी. 11 और 12 मार्च को भी इसका यही भाव था.वहीं 10 मार्च को इसकी कीमत 60400 रुपये थी.9 मार्च को भी इसका यही भाव था.इसके पहले 8 मार्च को इसकी कीमत 60250 रुपये थी.

ये है 24 कैरेट का भाव22 कैरेट के अलावा बात यदि 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की करें तो शनिवार को इसकी कीमत 66260 रुपये रही.15 मार्च को भी इसका यही भाव था.वाराणसी के सर्राफा कारोबारी नितिन अग्रवाल ने बताया की इस सप्ताह में लगातार सोने के भाव में उतार चढ़ाव के बाद अब उसकी किमतें ठहरी है.ऐसे में इस समय खरीदारी कर सकते है.

चांदी के भाव भी स्थिरसोने से इतर बात चांदी के कीमत की करें तो शनिवार को इसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं आया.बाजार में चांदी का भाव 77000 रुपये रहा.15 मार्च को भी इसकी यही कीमत थी. इसके पहले 14 मार्च को इसका भाव 75200 रुपये था. वहीं 13 मार्च को चांदी की कीमत 76100 रुपये थी. इसके पहले 12 मार्च को इसका भाव 75600 रुपये था.वहीं 11 मार्च को इसकी कीमत 75700 रुपये थी. 10 और 9 मार्च को भी इसका यही भाव था.जबकि 8 मार्च को इसकी कीमत 75200 रुपये थी.
.Tags: Gold Rate, Local18, Silver priceFIRST PUBLISHED : March 16, 2024, 10:43 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

इस्लाम में हत्या या रेप से ज्यादा बड़ा गुनाह ये काम, कभी नहीं मिलती इसकी माफी, इससे बड़ा दूसरा जुल्म नहीं

इस्लाम में शिर्क को सबसे बड़ा गुनाह माना गया है। कुरआन और हदीस साफ-साफ इसके प्रति आगाह करते…

Novotel Hyderabad Airport Celebrates 17 Years as the City’s Versatile Urban Retreat
Top StoriesSep 16, 2025

नोवोटेल हैदराबाद एयरपोर्ट ने शहर के विविध शहरी शांति स्थल के रूप में 17 वर्ष पूरे किए

हैदराबाद: नोवोटेल हैदराबाद एयरपोर्ट (एनएचए) ने अपनी 17वीं वर्षगांठ का जश्न मनाया, जिसमें हैदराबाद के सबसे विश्वसनीय होस्पिटैलिटी…

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

अब सीटी स्कैन के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर, जिम्स में हुई नई मशीनों की शुरुआत, अब जांच होगी समय पर और सस्ती

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सोमवार को कासना स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान…

Scroll to Top