Sports

पिता ने पान बेचकर चलाया घर, IPL में करोड़पति बनकर खुली किस्मत; जानिए शुभम दुबे की कहानी| Hindi News



Who is Shubham Dubey: राजस्थान रॉयल्स ने IPL 2024 के लिए अपनी टीम में एक ऐसे क्रिकेटर को शामिल किया है जो मिडिल ऑर्डर का माहिर बल्लेबाज है और तूफानी स्ट्राइक रेट से रन कूटता हैं. नागपुर के शुभम दुबे को पिछले साल IPL 2024 के लिए दुबई में हुई नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने 5.8 करोड़ में खरीदा था. शुभम दुबे घरेलू क्रिकेट में विदर्भ के लिए खेलते हैं. शुभम दुबे का बेस प्राइज 20 लाख रुपये था, लेकिन उन्हें नीलामी में भारी भरकम रकम में खरीदा गया. 
IPL में करोड़पति बनकर खुली किस्मत  20 लाख रुपये के बेस प्राइज वाले शुभम दुबे को राजस्थान रॉयल्स ने रातों-रात करोड़पति बना दिया. 29 साल के शुभम दुबे राजस्थान रॉयल्स की टीम में फिनिशर का रोल निभाएंगे. शुभम दुबे बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और अपनी विस्फोटक बैटिंग के लिए जाने जाते हैं. नागपुर के शुभम दुबे बड़े-बड़े शॉट्स खेलने में माहिर हैं. पिछले साल सैयद मुश्‍ताक अली टी20 ट्रॉफी में शुभम दुबे ने 7 पारियों में 73.66 की औसत और 187.28 के स्ट्राइक रेट से 221 रन ठोके थे.
शुभम दुबे विस्फोटक बैटिंग में माहिर 
शुभम दुबे पहली बार आईपीएल में खेलने जा रहे हैं. सैयद मुश्‍ताक अली टी20 ट्रॉफी में बंगाल के खिलाफ 21 अक्टूबर 2023 को खेले गए एक मैच में शुभम दुबे ने विदर्भ के लिए खेलते हुए 20 गेंदों में 58 रन ठोक दिए थे. शुभम दुबे की पारी में 3 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. शुभम दुबे का स्ट्राइक रेट उस दौरान 290 का रहा था. शुभम दुबे की पारी के दम पर इस मैच में विदर्भ ने बंगाल के खिलाफ 13 गेंदें बाकी रहते 213 रनों का टारगेट चेज कर लिया था. शुभम दुबे ने अभी तक 20 टी20 मैचों में 37.30 की औसत से 485 रन बनाए हैं. शुभम दुबे का स्‍ट्राइक रेट 145.20 का है. 
पिता ने पान बेचकर चलाया घर
शुभम दुबे के परिवार की हालत अच्छी नहीं थी, इसलिए उनके पिता बद्री प्रसाद दुबे को पान भी बेचना पड़ा. शुभम दुबे के पास क्रिकेट किट खरीदने तक के लिए पैसे नहीं थे. शुभम दुबे ने एक इंटरव्यू में बताया था कि मेरे माता-पिता ने हमेशा मेरा साथ दिया. मेरे पिता ने परिवार को पालने के लिए काफी संघर्ष किया है. उन्होंने होटल मैनेजर के रूप में काम करने के अलावा रियल एस्टेट एजेंट का काम भी किया और पान का स्टॉल तक लगाया. शुभम दुबे IPL से मिले पैसों से अपने परिवार के लिए घर खरीदना चाहते हैं. शुभम दुबे का जन्म 27 अगस्त 1994 में विदर्भ के यवतमाल जिले में हुआ, लेकिन पढ़ाई नागपुर में हुई.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 6, 2025

मैं साजिश का शिकार हूं, माफिया ने रचा प्लान…, 100 करोड़ प्रॉपर्टी केस में बोले निलंबित डीएसपी ऋषिकांत शुक्ला

उत्तर प्रदेश में 100 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति के आरोप में निलंबित डीएसपी ऋषिकांत शुक्ला ने पहली…

32% of candidates in Bihar Phase 1 polls face criminal cases; Left parties top list
Top StoriesNov 6, 2025

बिहार के चरण 1 चुनावों में 32% प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं, लेफ्ट पार्टियों ने सबसे अधिक सूची बनाई है।

बिहार विधानसभा चुनावों के पहले चरण में 6 नवंबर को प्रत्याशियों के बीच लगभग 32% प्रत्याशी ने खुद…

Scroll to Top